शनिवार, दिसंबर 13 2025 | 04:41:53 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / पेयोनीर फोरम के तीसरे संस्करण का आयोजन

पेयोनीर फोरम के तीसरे संस्करण का आयोजन

जयपुर। क्रास बार्डर डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेयोनीर ने पेयोनीर फोरम के तीसरे संस्करण का आयोजन जयपुर में किया। यह भारत की सबसे बड़ी सेलर ईवेंट है, जो खास क्रॉस बॉर्डर ई-कॉमर्स समुदाय पर केंद्रित है। दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल मार्केट प्लेसेस को होस्ट करने के अलावा, इस ईवेंट में भारत के सबसे बड़े टेक हब्स के 5000 से ज्यादा स्थानीय कारोबारियों ने हिस्सा लिया।

पेयोनीर के कंट्री मैनेजर रोहित कुलकर्णी ने कहा पेयोनीर फोरम का तीसरा संस्करण चार शहरों दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और मुंबई में आयोजित हो रहा है। इस फोरम में अमेजन, शॉपिफाई, ईबे, गूगल एक्सप्रेस और सेवा प्रदाताओं जैसे डीएचएल और हाईपर एसकेयू आदि से वक्ताओं ने भाग लिया। यह फोरम आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, डायश बैंक और सिटी बैंक जैसे बैंकों के औद्योगिक विशेषज्ञों को भी होस्ट करेगा, जो एसएमबी के लिए डिजिटल बैंकिंग के अभियानों पर बोलेंगे। पेयोनीर फोरम के इस संस्करण का उद्देश्य नए व वर्तमान क्रॉस बॉर्डर विक्रेताओं को फायदा प्रदान करना है। इस ईवेंट में तीन थी स होंगी। ‘पेयोनीर पाठशाला ‘पेयोनीर परिचय और अंत में ‘पेयोनीर प्रतियोगिता है, जो विक्रेताओं के जोश को बढ़ाएगी। ‘पेयोनीर परिचय में वो सत्र होंगे, जिनमें प्रतिभागी क्योरेटेड सर्विस प्रदाताओं के साथ तारीख को गति दे सकेंगे और मार्केटप्लेस डोमेन विशेषज्ञों से मिल सकेंगे।

Check Also

वन्यजीवों के लिए अनंत अंबानी का ‘ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’, ‘वनतारा’ को अंतरराष्ट्रीय पहचान

अनंत अंबानी, यह प्रतिष्ठित अमेरिकी अवॉर्ड पाने वाले सबसे युवा और पहले एशियाई बने, आयोजकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *