पाली. शहर के मांडिया रोड स्थित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शाखा में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग में फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और अन्य ऑफिस उपकरण जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि आग सुबह करीब 8:30 बजे लगी, जब बैंक कर्मचारी शाखा खोलने पहुंचे तो शटर के नीचे से धुआं निकलता दिखाई दिया।
कैशियर रंजन कंवर और ब्रांच ऑपरेशंस मैनेजर अम्बालाल सुथार ने धुआं देखते ही शाखा प्रबंधक निखिल बाफना को सूचना दी और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया। शटर खोलते ही पूरा बैंक परिसर घने धुएं से भर चुका था।
फायर ऑफिसर रामलाल गेहलोत के नेतृत्व में दमकल टीम — फायरमैन पारस गेहलोत, रेखा देवी और चालक नन्दलाल — तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इसमें एसी, पंखे, टेबल, कुर्सियां और अन्य फर्नीचर जलकर नष्ट हो गए। दमकल विभाग के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लगभग ₹3.25 लाख का नुकसान हुआ है।
गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। बैंक अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा जांच और मरम्मत कार्य पूरा होते ही ग्राहकों की सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। गौरतलब है कि 8 और 9 अगस्त को शनिवार-रविवार की छुट्टी होने के कारण बैंक बंद था। देशभर में इससे पहले भी कई बैंकों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं।
Corporate Post News