शनिवार , अप्रेल 20 2024 | 03:42:26 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस का अधिग्रहण करेगी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड
ICICI Lombard to acquire Bharti AXA General Insurance

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस का अधिग्रहण करेगी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड

चेन्नई। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस (ICICI Lombard General Company) कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Bharti Axa General Insurance Company Limited) के कारोबार का अधिग्रहण करेगी। बीमा कारोबार को एक शेयर स्वैप सौदे के माध्यम से अधिग्रहित किया जाएगा। यानी यह पूर्णत: शेयरों की अदला-बदली का सौदा होगा। शुक्रवार देर रात एक नियामक फाइलिंग में, ICICI Lombard ने कहा कि दोनों कंपनियों के बोर्ड आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और भारती एक्सा जनरल ने शुक्रवार को मुलाकात की और एक योजना के माध्यम से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में भारती एक्सा के गैर-जीवन (नॉन लाइफ) बीमा व्यवसाय के डीमर्जर के लिए निश्चित समझौतों में प्रवेश करने को मंजूरी दे दी।

ICICI Lombard के मिलेंगे 3.58 करोड़ शेयर

ICICI Lombard के अनुसार, इस सौदे के तहत भारती एक्सा के शेयरधारकों को कंपनी के प्रत्येक 115 शेयरों पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के दो शेयर मिलेंगे। ICICI Lombard ने कहा कि शेयर विनिमय अनुपात की सिफारिश स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ताओं ने की थी और दो कंपनियों के बोर्ड ने इसे स्वीकार किया था। Bharti Axa ने एक बयान में कहा कि समझौते की शर्तों के तहत, एक्सा और भारती को क्लोजिंग पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के कुल 3.58 करोड़ शेयर प्राप्त होंगे, जो वर्तमान बाजार मूल्य के हिसाब से 5.21 करोड़ यूरो की राशि होगी।

फोनपे की आईसीआईसीआई लोम्बार्ड से रणनीतिक साझेदारी

Check Also

वेस्टर्न डिजिटल ने सीसीटीवी स्टोरेज के फीचर्स के बारे में बताया

जयपुर, 27 फरवरी 2024 : सीसीटीवी एप्लीकेशंस के विकसित होते परिवेश में सिक्योरिटी के लिए पारंपरिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *