शुक्रवार , अप्रेल 26 2024 | 01:17:35 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / इन्फिनिक्स हॉट 30आई केवल 8,999 रु. में प्रीमियम लुक्स और दोगुनी रैम
Infinix Hot 30i only Rs.8,999. Premium looks and double the RAM

इन्फिनिक्स हॉट 30आई केवल 8,999 रु. में प्रीमियम लुक्स और दोगुनी रैम

जयपुर। इन्फिनिक्स की नई विशेषताओं से भरपूर हॉट सीरीज़, हॉट 30आई (Infinix Hot 30i) सभी अपेक्षाओं को पीछे छोड़ देगी। इन्फिनिक्स की यह गेम-चेंजिंग डिवाईस मल्टी-टास्किंग के लिए सर्वश्रेष्ठ है। 8,999 रु. के विशेष मूल्य में 16 जीबी की एक्सपैंडेबल मैमोरी, 128जीबी की स्टोरेज, प्रीमियम डायमंड पैटर्न डिज़ाईन, शक्तिशाली बैटरी और 50 मेगापिक्सल के ड्युअल एआई कैमरा एवं बेहतर सुरक्षा के साथ हॉट 30आई #SmartphonesKaBaap है। यह डिवाईस 4 रंगों: ग्लेशियर ब्लू, मिरर ब्लैक, और डायमंड व्हाईट में प्रीमियम-ग्लास फिनिश और मैरीगोल्ड में लैदर लाईक डिज़ाईन में उपलब्ध है।

128जीबी मैमोरी को 1 टीबी तक बढ़ सकती

अनीष कपूर सीईओ इन्फिनिक्स इंडिया ने कहा कि फुली लोडेड हॉट 30आई में इन्फिनिक्स मेमफ्यूज़न टेक्नॉलॉजी है, जो फिज़िकल 8जीबी रैम में 8जीबी की अतिरिक्त वर्चुअल मैमारी जोड़कर इसे 16 जीबी रैम बना देती है। हॉट 30आई में ट्रिपल कार्ड स्लॉट है, जिसमें दो सिम कार्ड हैं और एक समर्पित मैमोरी कार्ड स्लॉट है, जो डिवाईस की 128जीबी मैमोरी को 1 टीबी तक बढ़ सकती है।

हॉट 30आई में एन्ड्रॉय 12

ऑक्टाकोर मीडियाटेक जी37 सीपीयू और एआरएम माली-जी57 जीपीयू के साथ हॉट 30आई एन्ड्रॉय 12 पर चलता है। इस डिवाईस में डार-लिंक 2.0 इंजन भी है, जो सीपीयू और जीपीयू के इंटैलिजेंट डाईनैमिक मैनेजमेंट द्वारा गेम्स खेलते हुए सुगम परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है और बैटरी लाईफ को बढ़ाता है। हॉट 30आई में फास्ट एवं फ्लुएंट एक्सओएस 12 स्किन है, जो ज्यादा समझदार एवं यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस प्रदान करता है, तथा यूज़र्स को नैविगेट करके फीचर्स एवं एप्लीकेशंस को एक्सेस करना आसान हो जाता है। इसमें अनेक कूल एडिशन जैसे ड्युअल सोशल ऐप सपोर्ट, वीडियो असिस्टैंट, गेम मोड, आई केयर, एआई गैलरी, ओटीजी सपोर्ट आदि की सुविधा है।

प्रीमियम लुक एवं फील

‘खूबसूरती देखने वाले की आँखों में होती है’ और इन्फिनिक्स ने ऑल-न्यू हॉट 30 आई के डिज़ाईन में इस विचार को बखूबी उतारा है। डिवाईस का बैक पैनल डायमंड पैटर्न ग्लास फिनिश में डिज़ाईन किया गया है, जो प्रीमियम और स्टाईलिश फील प्रदान करता है। यह डिवाईस एक्सक्लुसिव लैदर फिनिश बैक पैनल में पेश की गई है, ताकि हैंडसेट पकड़ने पर यूज़र्स को अद्वितीय सुंदरता और कम्फर्ट प्राप्त हो।

बेहतरीन कैमरा अनुभव

हॉट 30 आई सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ केमरा प्रदान करने की ब्रांड की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। इसमें ड्युअल एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ड्युअल एआई प्राईमरी कैमरा है, जो 10 से ज्यादा कैमरा मोड्स, जैसे एआई ब्यूटी, पोर्ट्रेट आदि का उपयोग कर बहुत खूबसूरत फोटो प्रदान करता है। साथ ही वाईड सेल्फी द्वारा आप अपनी यादों को संजोकर रख सकते हैं। इसमें ड्युअल एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट फेसिंग कैमरा कम रोशनी में भी बेहतरीन सेल्फी ले सकता है।

उच्च क्षमता का बैटरी बैकअप

हॉट30आई में बैटरी की फिक्र का नामोनिशान नहीं। इसमें 5000 एमएएच की हाई कैपेसिटी बैटरी पॉवर मैराथन टेक्नॉलॉजी के साथ दी गई है, जिसके द्वारा 25 घंटे से ज्यादा की स्मार्टफोन कॉलिंग और 30 दिन से ज्यादा समय का बैटरी स्टैंडबाय टाईम मिलता है।

Check Also

बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश की है ‘ऑल न्यू Pulsar N250’, जो अपनी क्लास में गेम-चेंज कर देगी

बजाज ऑटो लिमिटेड का ऑल न्यू Pulsar N250, मोटरसाइकिल इंडस्ट्री का नया सितारा, अपने क्लास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *