2025 का स्वागत करें जियो के 2025 रुपए के प्लान के साथ, अनलिमिटेड 5जी, अनलिमिटेड कॉल्स और विशेष डिस्काउंट कूपन भी मिलेंगे
मुंबई: जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 2025 रुपए का न्यू ईयर वेलकम प्लान लॉन्च किया है। यह खास प्लान 200 दिनों की अनलिमिटेड 5जी सेवा, 500 जीबी 4जी डेटा (2.5 जीबी प्रति दिन), अनलिमिटेड कॉल्स और एसएमएस की सुविधा देता है। इस प्लान के साथ ग्राहक 349 रुपए के मासिक रिचार्ज की तुलना में 468 रुपए की बचत कर सकते हैं।
इस प्लान के साथ 2150 रुपए के पार्टनर कूपन भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। इसमें 500 रुपए का आजियो कूपन (2500 रुपए की न्यूनतम खरीद पर), 150 रुपए की छूट स्विगी पर (499 रुपए से अधिक के ऑर्डर पर), और इज माई ट्रिप के जरिए फ्लाइट बुकिंग पर 1500 रुपए की छूट शामिल है।
यह ऑफर 11 दिसंबर, 2024 से 11 जनवरी, 2025 तक के लिए उपलब्ध है। जियो का यह प्लान नए साल के जश्न को और खास बनाने का शानदार मौका है।
Corporate Post News