रविवार , मई 05 2024 | 06:14:23 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / कोरोना काल में मिस्टर आउल का विशेष सहयोग
Mr. Owl's special support during the corona period

कोरोना काल में मिस्टर आउल का विशेष सहयोग

नई दिल्ली। सोशल क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म मिस्टर आउल (Social cloud storage platform mr owl) पर यूजर्स अपने सभी डिजिटल कंटेंट को एक ही जगह पर पब्लिक या प्राइवेट संग्रह रख सकते है, जिसे ब्रांचेज कहते हैं। जिसे सब-लिंक, लिंक, डॉक्यूमेंट और मीडिया के साथ व्यवस्थित किया जा सकता है। mr owl के कम्युनिटी पेज उन लोगों के लिए शुरुआती और सबसे अच्छी जगह है, जो अपने पहले से मौजूद संबंधों को और बढ़ा रहे हैं। इसमें रिलेशनशिप एडवाइज, टिप्स और डेटिंग की जानकारी, शादी, लंबी दूरी के रिश्ते, प्यार और युगल से संबंधित अन्य विषयों की जानकारी शामिल है।

Mister Owl का उपयोग

mr owl के सीईओ और को-फाउंडर अरविंद रायचूर ने कहा कि करोना ने हमारे रिश्तों को किस तरह से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस दौर में लोगों से mr owl का उपयोग एक संसाधन के रूप में करने के लिए कहूँगा। यहां पर रिश्तों को जोडऩे और सुधारने के लिए कई सारी जानकारी उपलब्ध हैं, जिसे mr owl कम्युनिटी ने सभी के भले के लिए शेयर किए है। जब हम खुद को महामारी से बचाते है और खुद में नई आदते डालते है तो हमें अपनों पर ध्यान देने की जरूरत है। mr owl के साथ आप अपने रिश्तों को मजबूत करने और बढ़ाने पर सलाह प्राप्त कर सकते है।

मिस्टर आउल के साथ नवीनतम स्टार वार्स संग्रह

Check Also

जेके पेपर का नया कैम्पेन

नई दिल्ली. जेके पेपर डाक रूम के साथ मिलकर अपने एनुअल कैम्पेन ‘लेटर टू माय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *