शुक्रवार, अगस्त 08 2025 | 01:48:30 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवे साल नहीं ली कोई सैलरी
Mukesh Ambani did not take any salary for the fifth consecutive year

मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवे साल नहीं ली कोई सैलरी

2020 में कोरोना के कारण स्वेच्छा से छोड़ दिया था वेतन, कोरोना से पहले लगातार 12 साल तक ली थी 15 करोड़ सैलरी

मुंबई. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवे साल भी कंपनी से किसी तरह का कोई वेतन नहीं लिया है। अंबानी ने वित्त वर्ष 2020-21 के बाद से ही कोई सैलरी नहीं ली है। दरअसल कोरोना महामारी के बाद उपजी विकट स्थितियों के कारण मुकेश अंबानी ने स्वेच्छा से सभी प्रकार के भत्ते, सेवानिवृत्ति लाभ और किसी भी तरह के कमीशन सहित अपनी पूरी सैलरी को छोड़ने का फैसला लिया था।
कोरोना से पहले वित्त वर्ष 2008-09 से 2019-20 के बीच मुकेश अंबानी ने अपने वार्षिक पारिश्रमिक को 15 करोड़ रुपये पर सीमित रखा था। वजह थी प्रबंधकीय स्तर पर इंडस्ट्री और कंपनी के लिए व्यक्तिगत उदाहरण स्थापित करना। बताते चलें कि भारत में कोविड-19 महामारी ने देश के सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक हालात पर बहुत बुरा असर डाला था। रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ।
रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निखिल मेसवानी को कुल 25 करोड़ रुपए सालाना सैलरी व अन्य मदों में मिलते हैं। वहीं इनके छोटे भाई हितल मेसवानी की सैलरी भी 25 करोड़ रुपए ही है। रिलायंस के अन्य एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पी एम एस प्रसाद को करीब 20 करोड़ रु सैलरी व अन्य मदों में मिलते हैं।

Check Also

Titan Intech reports 42.6% PAT growth in Q1 FY26, announces R&D capitalization of Rs. 4.5 crore

टाइटन इंटेक ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 42.6% PAT ग्रोथ दर्ज कीया, रू. 4.5 करोड़ के R&D केपिटलाईझेशन की घोषणा की

शेयर केपिटल 55 करोड़ रुपये से बढ़कर 100 करोड़ रुपये हो गई और स्टॉक विभाजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *