बुधवार, मार्च 19 2025 | 05:03:16 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / ओप्पो इंडिया ने नए एआई फीचर्स के साथ पेश की रेनो13 सीरीज़
Oppo India introduces Reno13 series with new AI features

ओप्पो इंडिया ने नए एआई फीचर्स के साथ पेश की रेनो13 सीरीज़

ओप्पो रेनो13 सीरीज़ भारत में एआई-पॉवर्ड स्मार्टफोन के लिए नया बेंचमार्क स्थापित कर रही है, इसके साथ सभी को जेनएआई फीचर्स मिल सकेंगे, इसमें एआई लाइवफोटो, एआई क्लैरिटी, और वॉटर एवं डस्ट रज़िस्टैंस के लिए आईपी66, आईपी68, आईपी69 के साथ अंडरवॉटर फोटोग्राफी जैसे फीचर्स हैं, ओप्पो रेनो13 सीरीज़ गेमिंग के लिए उत्तम एनर्जी-एफिशिएंट एआई-स्मार्टफोन चिप, मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 के साथ आने वाली पहली सीरीज़ है*

 

जयपुर : ओप्पो इंडिया की पॉपुलर रेनो13 5G सीरीज़ का भारत में लॉन्च हो गया है। यह सीरीज़, स्मार्टफोन के अनुभव को परिभाषित करने के लिए बनाई गई है। इसमें इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी के लिए एक फ्लैगशिप स्तर का कैमरा सिस्टम, मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एसोसि चिपसेट तथा कई अत्याधुनिक एआई फीचर्स दिए गए हैं। रेनो13 सीरीज़ अल्ट्रा-ड्यूरेबल डिज़ाईन के साथ उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो असाधारण परफॉर्मेंस पसंद करते हैं। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन, रेनो13 और रेनो13 प्रो शामिल हैं, जो दोनों वॉटर एवं डस्ट रज़िस्टैंस के लिए आईपी66, आईपी68 और आईपी69 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। यह स्टाईल और ड्यूरेबिलिटी के लिए एक बेहतरीन डिवाईस है। इसके अलावा, रेनो13 सीरीज़ में 80 वाट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग भी दी गई है, ताकि यह डिवाईस लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान कर सके। यह स्मार्टफोन मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स, ओप्पो इ-स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है, और इसका मूल्य मात्र 37,999 रुपये से शुरू होता है।

 

ओप्पो रेनो13 5जी में फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i और एयरोस्पेस ग्रेड एलुमीनियम फ्रेम की सुरक्षा दी गई है। आईवरी व्हाईट वैरिएंट में बैक में इसका वन-पीस स्कल्पटेड ग्लास अद्वितीय बनावट में मैट और ब्लैक फिनिश का मिश्रण है। ओप्पो ने भारत के लिए ल्युमिनस ब्लू कलर वैरिएंट भी पेश किया है। इस वैरिएंट में ऑफसेट प्रिंटिंग और रिफ्लेक्टिव कोटिंग द्वारा अद्वितीय ग्लोईंग इफेक्ट प्राप्त किया गया है, जो कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर सूक्ष्म एवं आकर्षक ग्लोईंग आउटलाईन उत्पन्न करता है।

ओप्पो रेनो13 5जी अब दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें सभी ऑफर्स को शामिल करने के बाद 8जीबी + 128जीबी वेरिएंट की प्रभावी कीमत 34,199 रूपए होगी, जबकि 8जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत 35,999 रूपए तय की गई है। वहीं, रेनो13 प्रो 5जी भी दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जहां सभी ऑफर्स के बाद 12जीबी+256जीबी वेरिएंट की प्रभावी कीमत 44,999 रूपए और 12जीबी+512जीबी वेरिएंट की कीमत 49,499 रूपए होगी।

यह डिवाइस ओप्पो के सिग्नेचर ऑल-राउंड आर्मर आर्किटेक्चर के साथ आती है, जो स्मार्टफोन को झटकों से सुरक्षा प्रदान कर ज्यादा टिकाऊ बनाता है। यह स्मार्टफोन धूल से और ताजा पानी में 1.5 मीटर की गहराई तक डूबने पर भी सुरक्षित रहते हैं, जो इनके आईपी66, आईपी68 और आईपी69 सर्टिफिकेशन से प्रमाणित होता है। इस्का परीक्षण ओप्पो लैब्स में 30 मिनट तक 2 मीटर की गहराई पर भी किया गया है। रेनो13 का डिज़ाईन स्लिम और लाईटवेट है। इसका आईवरी व्हाईट मॉडल 7.24एमएम पतला है, तथा लुमिनस ब्लू मॉडल 7.29एमएम का है। इन दोनों हैंडसेट्स का वजन 181 ग्राम है।

रेनो13 में 6.59 इंच की फ्लैट स्क्रीन है। इसमें 120एचजेड का स्मार्ट एडैप्टिव 1.5के ओलेड प्रो एक्सडीआर डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 93.4 प्रतिशत है। इससे बेजेल-लेस व्यूईंग का अनुभव मिलता है। इसकी पीक ब्राईटनेस 1200 निट्स (एचबीएम) की है। इसलिए यह डिस्प्ले तेज धूप में भी कंटेंट का स्पष्ट व्यू प्रदान करता है। ओप्पो की स्क्रीन टेक्नोलॉजी लो-ब्लू-लाईट सॉल्यूशन के साथ आँखों को आराम देने के लिए डिज़ाईन की गई है, जो बीओइ एसजीएस सीमलेस प्रो आई प्रोटेक्शन द्वारा सर्टिफाइड है।

रेनो13 में फ्लैगशिप लेवल का कैमरा लगा है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सेल का मोनोक्रोम कैमरा शामिल है। इस डिवाइस में ट्राई-माईक्रोफोन सिस्टम और ऑडियो ज़ूम है तथा, इसके फ्रंट और बैक कैमरा एक साथ ड्युअल 4के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।

रेनो13 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 प्रोसेसर दिया है, जो 60 प्रतिशत ज्यादा पीक परफॉर्मेंस के साथ 55 प्रतिशत बेहतर एफिशियंसी प्रदान करता है। इस डिवाइस में 5600 एमएएच की बैटरी लगी है। 80 वाट सुपरवूक फ़्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ यह फ़ास्ट चार्जिंग और लंबी बैटरी लाइफ सुनिश्चित करता है। यह बैटरी केवल 5 मिनट में 0 से 17 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। 20 मिनट में 49 प्रतिशत तक और लगभग 47 मिनट 23 सेकंड में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Check Also

बस एक क्लिक और बीएमडब्ल्यू क्लासिक्स तक पहुंचें – ऐतिहासिक बीएमडब्ल्यू मॉडल अब ऑनलाइन

बस एक क्लिक और बीएमडब्ल्यू क्लासिक्स तक पहुंचें – ऐतिहासिक बीएमडब्ल्यू मॉडल अब ऑनलाइन

बीएमडब्ल्यू ग्रुप आर्काइव ने 424 कारों की ऐतिहासिक ऑनलाइन उत्पाद सूची जारी की   म्यूनिख। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *