शुक्रवार , अप्रेल 19 2024 | 03:27:08 PM
Breaking News
Home / राजकाज / लॉकडाउन के कारण पेट्रोल-डीजल की मांग घटी

लॉकडाउन के कारण पेट्रोल-डीजल की मांग घटी

नई दिल्ली। भारत में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel price hike) की बिक्री में पिछले एक महीने पहले की तुलना में मई में करीब 17 प्रतिशत की गिरावट आई है। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को कम करने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों से मांग में कमी आई है। इस दौरान पेट्रोल की बिक्री जो कारों और मोटरसाइकिलों में इस्तेमाल होती है यह मई में गिरकर 17 लाख 90 हजार टन हो गई, जो एक साल में सबसे कम है। जबकि मई 2020 में खपत मांग की तुलना में लगभग 13 प्रतिशत अधिक थी, हालांकि यह कोविड-19 से पहले की 24 लाख 90 हजार टन के स्तर से 28 प्रतिशत कम थी। भारत पिछले साल पहली बार लॉकडाउन लगाया गया था, इससे सभी गतिशील और आर्थिक गतिविधियों पर व्यापर असर पड़ा।

डीजल की मांग में भी बड़ी गिरावट

डीजल (petrol and diesel price hike) जिसकी मांग देश में सबसे अधिक है यह मई 2021 में गिरकर 48 लाख 9 हजार टन हो गया, जो पिछले महीने से 17 प्रतिशत और मई 2019 से 30 प्रतिशत कम है। कोरोना की वजह से एयरलाइंस ने कम क्षमता पर काम जारी रखा, मई में जेट ईंधन (एटीएफ) की बिक्री 34 प्रतिशत कम थी।

PIB ने लोगों को किया अलर्ट, कहा- ऐसी फर्जी वेबसाइट्स से रहें अलर्ट

Check Also

The expansion of new airports will increase the scope of regional flight

राजस्थान में नागरिक उड्डयन सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर हुई विस्तृत चर्चा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के साथ राजस्थान सरकार के शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *