शुक्रवार , मार्च 29 2024 | 03:16:20 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / 64 मेगापिक्सल कैमरा और 33 वॉट चार्जर के साथ रियलमी सी55, मूल्य 9,999 रु. से शुरू
Realme C55 with 64MP camera and 33W charger, priced at Rs 9,999. Starting from

64 मेगापिक्सल कैमरा और 33 वॉट चार्जर के साथ रियलमी सी55, मूल्य 9,999 रु. से शुरू

पहली सेल 28 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे से रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर शुरू

नई दिल्ली। टेक्नॉलॉजी ब्रांड रियलमी ने सी-सीरीज़ (technology brand realme c-series) में सबसे नए उत्पाद रियलमी सी55 का अनावरण किया है। यह 64 मेगापिक्सल के कैमरा और 33 वॉट की चार्जिंग के साथ एंट्री लेवल में नया चैंपियन है। अत्याधुनिक विशेषताओं, स्लीक डिज़ाईन और शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ रियलमी सी55 उन ग्राहकों को आकर्षित करेगा, जो बेहतरीन स्टाईल और फंक्शनलिटी के साथ शानदार स्मार्टफोन चाहते हैं।

29 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज

लॉन्च के अवसर पर माधव शेठ सीईओ रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी और प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ने कहा, ‘‘रियलमी सी55 में 64 मेगापिक्सल का कैमरा (realme c55 64 megapixels camera) है, जो इस सेगमेंट में अतुलनीय है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और अनेक फोटोग्राफी फंक्शन हैं, जिनमें एक्सक्लुसिव फोटोग्राफी मोड शामिल है, जो रियलमी सी-सीरीज़ में पहली बार दिया गया है। रियलमी सी55 ने 33वॉट सुपरवूक चार्ज के साथ नया मानक स्थापित कर दिया है, जो फोन को 29 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।

8जीबी की रैम

रियलमी सी55 में 90 हर्ट्ज़ का एफएचडी डिस्प्ले है। इसमें 12एनएम प्रोसेस टेक्नॉलॉजी के साथ मीडियाटेक हीलियो जी88 चिपसेट लगा है, और इसका एंटुटू स्कोर 273,364 है। 8जीबी की रैम है। 16जीबी की डाईनैमिक रैम के साथ यह स्मार्टफोन बैकग्राउंड में 20 ऐप्स तक बहुत ही सुगमता से चला सकता है। इसमें रियलमी यूआई4.0 दिया गया है। रियलमी सी55 दो खूबसूरत रंगों – सनशॉवर और रेनी नाईट में उपलब्ध है, और यह तीन स्टोरेज वैरिएंट्स में आता है। इसकी पहली सेल 28 मार्च को दोपहर 12 बजे से रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी। विद्यार्थियों के लिए एक्सक्लुसिव ऑफर भी उपलब्ध हैं और वो 28 मार्च से 31 मार्च 2023 के बीच रियलमी के एक्सक्लुसिव स्टोर्स से रियलमी सी55 खरीदकर रियलमी बड्स क्यू2 जीतने का मौका पा सकते हैं।

Check Also

ओला ने भारत ईवी फेस्ट की घोषणा की, त्योहारों के लिये आकर्षक ऑफर पेश किए

यह भारत का सबसे बड़ा टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एक्सचेंज प्रोग्राम हैग्रा, ग्राहकों को 24,500 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *