गुरुवार , अप्रेल 25 2024 | 01:37:27 AM
Breaking News
Home / रीजनल / सौंध ने की पहले रिटेल स्टोर की शुरुआत
Saundh started the first retail store

सौंध ने की पहले रिटेल स्टोर की शुरुआत

जयपुर। दिव्या व सरबजीत सलुजा की ओर से टोंक रोड़ स्थित बापू नगर में ‘सौंध’ (Saundh Jaipur Store) ने पहला स्टोर खोला है। दो मंजिला सौंध का यह स्टोर लगभग 1800 स्काव्यर फिट क्षेत्र में विस्तृत है। इस स्टोर का इंटीरियर जयपुर की विरासत से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है, जिसमें मेहराबों को वेफ्ट ब्लू और आईवरी कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है।

सौंध रोज पहनने वाला लग्जरी परिधान

साहिबा लिमिटेड और सौंध के सीईओ सरबजीत सलुजा ने कहा कि  हमारी कोशिश श्रेष्ठ डिजाइनर कपड़ों और अफोर्डबिलिटी के अंतर को कम से कम करना है। पिछले साल मुम्बई में हमने अपना पहला स्टोर खोला और उसके बाद दिल्ली, अहमदाबाद में स्टोर तथा ऑनलाइन रिटेल ई-कॉमर्स को प्रारम्भ किया। सौंध रोज पहना जा सकना वाला वह लग्जरी परिधान है जो सभी आयु वर्ग की महिलाओं की इच्छा के अनुरूप बनाया गया है। इसकी रेंज 3500 से 15,000 की कीमत के बीच है। सौंध डिजाइनर कुर्ती, गाउन, कफ्तान, लहंगा  और इंडो-फ्यूजन सेट (Saundh designer kurti, gown, kaftan, lehenga and endo-fusion set) से सम्मिलित हैं।

Check Also

सुगम, सहज, सुरक्षित मतदान के लिए निर्वाचन विभाग की पहल

366 सहायक मतदान केन्द्रों का निर्वाचन आयोग ने किया अनुमोदन, प्रदेश में अब 52122 मतदान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *