शनिवार , मई 04 2024 | 12:54:01 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / आर.बी. ने कोरोना काल में मदद के लिए बढ़ाया हाथ
RB extended his hand to help in the Corona era

आर.बी. ने कोरोना काल में मदद के लिए बढ़ाया हाथ

जयपुर। आर बी (रेकिट बेंकिजर) राजस्थान में जयपुर नगर निगम (ग्रेटर एवं हेरिटेज) और कोटा नगर निगम (उत्तर) को सहयोग करेगी। आर बी इंडिया (R.B. India) इस तेजी से फैलने वाले संक्रमण की शृंखला को तोडऩे में मदद करने के लिए क्रमश: 15,000 लीटर लाइजोल और हार्पिक का दान कर रहा है। राज्य में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वच्छता कर्मियों की लगातार मदद कर रहे हैं। इस साझेदारी के माध्यम से, आर बी राजस्थान राज्य में सार्वजनिक स्थानों और स्वास्थ्य केंद्रों को कीटाणुरहित बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में नगर निगमों की मदद कर रहा है।

श्रमिकों के प्रयासों की सराहना

आर बी हाईजीन, इंडिया के हेड (सीएसआर) एवं एक्सटर्नल रिलेशंस तुषारा शंकर ने कहा कि राजस्थान सरकार के निकायों के साथ यह सहयोग इन सभी श्रमिकों के प्रयासों की सराहना करने की हमारी छोटी सी कोशिश है। साथ ही हम सार्वजनिक उपयोग के लिए लाइजोल और हार्पिक जैसे कीटाणुनाशक उत्पादों को प्रदान कर रहे हैं, जो इस घातक संक्रमण की शृंखला को तोडऩे में मदद करेगा।

Check Also

जेके पेपर का नया कैम्पेन

नई दिल्ली. जेके पेपर डाक रूम के साथ मिलकर अपने एनुअल कैम्पेन ‘लेटर टू माय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *