मंगलवार, दिसंबर 02 2025 | 02:36:20 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / Amazon.in के साथ 15 से 19 मार्च के बीच कीजिए वर्ल्ड स्लीप डे सेल से शॉपिंग
Shop from the World Sleep Day Sale from March 15 to 19 with Amazon.in

Amazon.in के साथ 15 से 19 मार्च के बीच कीजिए वर्ल्ड स्लीप डे सेल से शॉपिंग

जयपुर. नींद हर किसी की सेहत और तंदुरूस्ती का एक जरूरी हिस्सा होती है। तो फिर चलिए, खुद को देते हैं गुणवत्तापूर्ण नींद और सेहतमंद दिमाग का तोहफा। Amazon.in इस वर्ल्ड स्लीप डे (world sleep day) के मौके पर रोमांचक डील्स और शानदार ऑफर्स पेश कर रहा है। यह सेल 15 से 19 मार्च के बीच आयोजित की जा रही है। ग्राहक Amazon.in के इस वन-स्टॉप डेस्टिनेशन पर मैट्रेसेस, बेड्स, तकिए, बेडशीट और सोने के लिए जरूरी सभी जरूरी चीजों पर 75% तक की छूट का लाभ उठाते हुए अपने घर को एक खुशियों से भरी दुनिया में बदल सकते हैं। 50 से अधिक टॉप ब्रांडों पर 1000 से अधिक डील्स पाएं और इस वर्ल्ड स्लीप डे पर पाएं चैन की नींद।

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ऑफ़र की मदद से 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट

ग्राहक हर दिन की नींद से जुड़ी खरीदारी पर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ऑफ़र की मदद से 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक द स्लीप कंपनी, लिवप्योर, अमेजन ब्रांड सोलिमो, ड्यूरोफ्लेक्स और स्लीपहेड जैसे लोकप्रिय ब्रांडों के साथ शिड्यूल डिलीवरी, क्वालिटी-वेरिफाइड * सेलेक्शन, और 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

Check Also

Go Global Awards

GREW Solar को मिला ‘Solar Energy Manufacturer of the Year 2025’ का ग्लोबल सम्मान

New delhi. GREW Solar, जो भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते सोलर PV निर्माताओं में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *