शुक्रवार , मार्च 29 2024 | 07:53:17 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / सोनालीका ट्रैक्टर खेती के लिए अनुकूलित
Sonalika tractor adapted for farming

सोनालीका ट्रैक्टर खेती के लिए अनुकूलित

जयपुर। सोनालीका ट्रैक्टर (Sonalika Tractor) की उन्नत तकनीकों के कारण राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ के बोरदा गांव के निवासी पप्पू गुर्जर ने 6 सोनालीका ट्रैक्टर (Sonalika Tractor) खरीदे। कम खर्च में फार्म मशीनीकरण शुरू करने के लिए सोनालीका वन स्टॉप शॉप (Sonalika One Stop Shop) है। सोनालीका ट्रैक्टरों (Sonalika Tractor) की उन्नत तकनीकों से पूरी तरह परिचित होने के बाद पप्पू ने साल 2009 में अपना पहला सोनालीका ट्रैक्टर (Sonalika Tractor) मॉडल खरीदा। सोनालीका डीआई 740 ट्रैक्टर (Sonalika DI 740 Tractor) के बेहतर माइलेज से ईंधन संबंधी खर्चों में 10 फीसदी की बचत हुई। ट्रैक्टर का रखरखाव कम होने के साथ ट्रॉली में बजरी या रेत खींचने में सक्षम रहा। इसके बाद पांच नए ट्रैक्टर सोनालीका डीआई 740 ११ (Sonalika DI 740 Tractor) और सोनालीका डीआई 740 १११ थे। यह ट्रैक्टर पूरी तरह से राजस्थान में खेती के लिए अनुकूलित है।

ट्रैक्टर 0.33 मीटर के बड़े रोटावेटर के साथ

सोनालीका के ट्रैक्टर (Sonalika Tractor) हैवी ड्यूटी पाट्र्स, हैवी ड्यूटी बैकअप टार्क, एक्सो सेंसिंग हाइड्रोलिक्स, हैवी ड्यूटी गियर बॉक्स के साथ-साथ एक शक्तिशाली इंजन से तैयार एक बेहतरीन डिजाइन प्रदान करते हैं। इसकी अत्याधुनिक तकनीकों ने काम के प्रति पप्पू के दृष्टिकोण को सरल बना दिया है और खेती में कठिन कार्यों को बहुत आरामदायक बना दिया है। यह ट्रैक्टर 0.33 मीटर के बड़े रोटावेटर के साथ बेहतर कवरेज प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए है, जिससे उच्च उत्पादकता सुनिश्चित होती है।

सोनालीका की बिक्री में 71.7 प्रतिशत का उछाल

Check Also

ओला ने भारत ईवी फेस्ट की घोषणा की, त्योहारों के लिये आकर्षक ऑफर पेश किए

यह भारत का सबसे बड़ा टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एक्सचेंज प्रोग्राम हैग्रा, ग्राहकों को 24,500 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *