बुधवार , अप्रेल 24 2024 | 11:56:36 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / वीवो ने वाई21ई लॉन्च किया

वीवो ने वाई21ई लॉन्च किया

नई दिल्ली. इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आज अपनी वाई सीरीज का विस्तार किया और भारत में नए वीवो वाई21ई को लॉन्च करने की घोषणा की। नए स्नैपड्रैगन 680 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित वीवो वाई21ई बड़ी 5000 एमएएच बैटरी के साथ आता है। 12990 रुपए की कीमत पर, वीवो वाई21ई 3जीबी + 64जीबी स्टोरेज और 0.5 जीबी एक्सटेंडेड रैम प्रदान करता है। वीवो वाई21ई के उपयोगकर्ता 64जीबी रोम और फन टच ओएस 12 की मेमोरी और स्नैपड्रैगन 680 मोबाइल प्लेटफॉर्म की शक्ति व क्षमता के साथ तेज और स्मूथ ग्राफिक्स का आनंद ले सकते हैं।  वीवो वाई21ई के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, योगेंद्र श्रीरामुला, निदेशक, ब्रांड स्ट्रेटेजी, वीवो इंडिया, “वीवो वाई-सीरीज़ उन उपभोक्ताओं के लिए है जिनकी रुचि इमर्सिव अनुभव और बेहतर तकनीक में है। और उनकी इन्ही आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, हम पेश करते है वीवो वाई21ई, जिसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी और उद्योग में अग्रणी स्नैपड्रैगन 680 मोबाइल प्लेटफॉर्म है। इसके अलावा, नया वाई21ई सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास सुविधाओं के साथ उपयोगकर्ताओं को प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है। इस लॉन्च के साथ, उम्मीद है कि हम एक मजबूत पोर्टफोलियो स्थापित करेंगे जिससे ग्राहकों को विभिन्न श्रेणियों में स्मार्टफोन की विविध रेंज उपलब्ध हो सके।”

Check Also

ओला ने भारत ईवी फेस्ट की घोषणा की, त्योहारों के लिये आकर्षक ऑफर पेश किए

यह भारत का सबसे बड़ा टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एक्सचेंज प्रोग्राम हैग्रा, ग्राहकों को 24,500 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *