शुक्रवार , मार्च 29 2024 | 03:39:02 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / वोल्ट-अप का बैटरी स्वैपिंग सॉल्यूशन सेन्टर्स
volt-up-battery-swapping-solution-centers

वोल्ट-अप का बैटरी स्वैपिंग सॉल्यूशन सेन्टर्स

जयपुर। वोल्ट-अप (Volt-up) ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) (एचपीसीएल) के साथ बैटरी स्वैपिंग समाधान केन्द्र खोलने के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा की। साझेदारी ने जयपुर में 2 बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों का अनावरण किया है। ई-व्हीकल्स (E-Vehicles) के लिए भारत भर में स्मार्ट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टेशन (Smart Electric Mobility Station) स्थापित करने के उनके प्रयासों में यह साझेदारी अगले 6 महीनों में पूरे भारत में 50 ऐसे बैटरी स्वैपिंग सॉल्यूशन सेन्टर्स खोलेगी।

भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने के लिए चुनौतियां

वोल्ट-अप (Volt-up) के सीईओ सिद्धार्थ काबरा ने कहा कि चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की उच्च लागत और लम्बे समय तक चार्ज करना भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Smart Electric Mobility Station) को अपनाने के लिए बड़ी चुनौतियां हैं। वोल्ट-अप का उद्देश्य उपभोक्ताओं को तुरंत स्वैपिंग के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करना है, आखरी छोर तक वितरण, साझा गतिशीलता प्रदाता, ओईएम और लॉजिस्टिक प्लेयर स्मार्ट लिथियम आयन बैटरी एक अनुकूल वातावरण में प्रदान की जाती है।

वोल्ट-अप ने लॉन्च किए दो नए ईवी स्वैपिंग स्टेशन्स

Check Also

ओला ने भारत ईवी फेस्ट की घोषणा की, त्योहारों के लिये आकर्षक ऑफर पेश किए

यह भारत का सबसे बड़ा टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एक्सचेंज प्रोग्राम हैग्रा, ग्राहकों को 24,500 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *