गुरुवार , अप्रेल 25 2024 | 04:31:56 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / Apple के 25 फीसदी iPhone बनेंगे भारत में !
25 percent of Apple's iPhone will be made in India!

Apple के 25 फीसदी iPhone बनेंगे भारत में !

Jaipur. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने आज कहा कि अमेरिका की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी ऐपल (Apple) भारत में अपने आईफोन (iPhone) का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की पारदर्शी नीतियों और बिना शर्त सब्सिडी जैसे कारोबार के लिए अनुकूल माहौल के कारण वैश्विक कंपनियां भारत को अपने मैन्युफैक्चरिंग का अड्डा (Apple’s iPhone made in India!) बना रही हैं।

इस समय भारत में हो रहा कुल उत्पादन का 5 से 7 फीसदी

G20 के आधिकारिक वार्ता मंच – बिज़नेस 20 (B-20) के उद्घाटन सत्र में वैश्विक समुदाय को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, ‘ऐपल के कुल उत्पादन का 5 से 7 फीसदी इस समय भारत में हो रहा है। अगर मैं गलत नहीं हूं तो वह अपना 25 फीसदी मैन्युफैक्चरिंग यहीं से करना चाहती है। ऐपल ने हाल ही में अपना नवीनतम हैंडसेट पेश किया है, जिसे भारत में ही बनाया गया है।’ ऐपल के आईफोन अब ‘मेड इन इंडिया’ (Made in India Apple Iphone) हो गए हैं और इसका सबसे बड़ा संयंत्र बेंगलूरु में लगाया जा रहा है। ऐपल के लिए भारत में आईफोन फॉक्सकॉन (Foxconn), विस्ट्रॉन (Wistron) और पेगाट्रॉन (Pegatron) बनाती हैं।

Check Also

हीरो मोटोकॉर्प ने 100 डीलरशिप्‍स पर 1,000 हार्ले डेविडसन X440 की बिक्री की

नई दिल्ली : दुनिया में मोटरसाइकिल और स्कूटर के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *