शनिवार, मई 18 2024 | 11:35:04 PM
Breaking News
Home / रीजनल / जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का बड़ा खुलासा, 14 यात्रियों से 15.68 करोड़ का सोना पकड़ा
Bigger disclosure of gold smuggling at Jaipur airport, gold worth 15.68 crore from 14 passengers

जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का बड़ा खुलासा, 14 यात्रियों से 15.68 करोड़ का सोना पकड़ा

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर कस्टम विभाग (Custom department) के अधिकारियों ने शनिवार सुबह सोना तस्करी (gold smuggling) का बड़ा खुलासा किया है। दो चार्टर प्लेन से आए 14 यात्रियों को हिरासत में लेकर 15 करोड़ 68 लाख रुपए का सोना बरामद (Gold recovered) किया गया है। कस्टम विभाग (Custom department) के अधिकारी हिरासत में लिए सोने की तस्करी (gold smuggling) को लेकर यात्रियों से पूछताछ कर रही है।

रस अल खैमाह और रियाद से चार्टर प्लेन में आए थे जयपुर

कस्टम विभाग ने बताया कि रस अल खैमाह और रियाद (Ras Al Khaimah and Riyadh) से एक-एक चार्टर प्लेन जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह पहुंचे। रस अल खैमाह (Ras Al Khaimah) से प्लेन में आए तीन यात्रियों को हिरासत में लेकर चैंकिग की गई। तलाशी में उनके पास 9.339 किलोग्राम सोना मिला। 12 सोने के बिस्किटों की कीमत 4.5761 करोड़ रुपए है। वहीं, रियाद (Riyadh) से आए 11 यात्रियों को हिरासत में लिया गया। जिनके पास चैकिंग में 22.6528 किलोग्राम सोना मिला। जिसकी कीमत 11.0998 करोड़ रुपए है। कस्टम विभाग के अधिकारियों की ओर से कुल 14 यात्रियों को हिरासत में लेकर 31.9918 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। जिसकी मुल्य 15 करोड़ 67 लाख 59 हजार 820 रुपए आंका गया है।

Check Also

'Wed in India' exhibition inaugurated in Jaipur

वैड इन इंडिया’ प्रदर्शनी का जयपुर में उद्घाटन

जयपुर के जेईसीसी में 7 मई तक चलेगी प्रदर्शनी, पर्यटन मंत्रालय हैरिटेज सम्पत्तियों का ब्यौरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *