गुरुवार, जुलाई 10 2025 | 09:20:14 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / नियो सीरीज की सफलता को देखते हुए, आईकू भारत में पावरफुल नियो 7 लाने के लिए तैयार
Building on the success of the Neo series, iku is all set to bring the powerful Neo 7 to India

नियो सीरीज की सफलता को देखते हुए, आईकू भारत में पावरफुल नियो 7 लाने के लिए तैयार

•   सेगमेंट में सबसे प्रीमियम प्रोसेसर के साथ पॉवरफुल परफॉर्मेंस, •  जीतने की पावर के साथ भारत का पहला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200, 120W फ्लैश चार्जिंग, सेगमेंट में 890000 से ज्यादा का अंटूट स्कोर, फुल कवरेज 3डी कूलिंग सिस्टम के साथ अन्य सभी फ्लैगशिप लेवल फीचर्स

नई दिल्ली. आईकू ने पिछले साल सभी सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट के लिए अपार प्यार और उत्साह देखा। ऐसा ही एक स्मार्टफोन आईकू नियो 6 (smartphone IQ neo 6) था जो न केवल उपभोक्ताओं का पसंदीदा था बल्कि अमेज़न पर #1 बेस्ट सेलर और सबसे ज्यादा रेटेड स्मार्टफोन भी था। यह स्मार्टफोन क्लास अलग था और इसमें कई खूबियां और शानदार फीचर्स शामिल थे, जिसने इसे सेगमेंट में सबसे अच्छा स्मार्टफोन बना दिया। इसी तालमेल के साथ अपने उपभोक्ताओं को प्रसन्न रखने के लिए, आईकू 16 फरवरी 2023 को भारत में नियो 6 का सक्सेसर – आईकू नियो 7 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ये स्मार्टफोन असाधारण पॉवरफुल परफॉर्मेंस और अल्ट्रा रिच गेंमिंग एक्सपीरियंस के साथ दिनभर बिना किसी परेशानी के मल्टीटास्किंग करने जैसे अन्य कई शानदार फीचर्स देने का वादा करता है।

आईकू नियो 7, मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 से संचालित

पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन गेमिंग और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए रुचि में वृद्धि के साथ, ऐसे स्मार्टफोन की मांग बढ़ी है जो लैग फ्री यूजर और गेमिंग एक्सपीरियंस, इमर्सिव गेमप्ले, मल्टी-टास्किंग आदि सुविधा
प्रदान करता हो। इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, आईकू नियो 7, मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 से संचालित है और यूजर की अपेक्षाओं से बेहतर परफॉर्म करता है। नियो 7 एमटीके  8200 प्रोसेसर के साथ  #पॉवरटूविन प्रदान करता है और इसके 7 लाभ भी हैं जैसे: नवीनतम 4 एनएम टेक्नोलॉजी, उच्च फ्रेम रेट गेमिंग, एमटीके हाइपर इंजन 6.0, पॉवरफुल एआई प्रोसेसर, एमटीके इमेजिक 7.0, एमटीके मिराविजन 785 डिस्प्ले और तेज परफॉर्मेंस।

Check Also

New MINI Countryman E John Cooper Works Pack launched in India – Limited edition to just 20 units

भारत में लॉन्च हुई नई MINI Countryman E John Cooper Works Pack – केवल 20 यूनिट्स के लिए सीमित संस्करण

गुरुग्राम. MINI इंडिया ने नई MINI Countryman E John Cooper Works Pack के लॉन्च की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *