मंगलवार , मई 07 2024 | 11:28:08 PM
Breaking News
Home / बाजार / मुकेश अंबानी अब दुनिया के छठे सबसे अमीर, गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज को पीछे छोड़ा
Mukesh Ambani now left behind the world's sixth richest, Google co-founder Larry Page

मुकेश अंबानी अब दुनिया के छठे सबसे अमीर, गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज को पीछे छोड़ा

जयपुर। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance industries limited) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) अब दुनिया के छठवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के ताजा आंकड़े  के मुताबिक उन्होंने अब गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज (Google co-founder Larry Page) को भी पीछे छोड़ दिया है। Mukesh ambani की कुल संपत्ति अब 72.4 अरब डॉलर हो गई है।  इससे पहले जून में मुकेश अंबानी ने दुनिया के शीर्ष 10 अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल हुए थे।

Mukesh ambani एशिया में अकेले दुनिया के शीर्ष 10 अमीर

सोमवार को उन्होंने हैथवे बर्कशायर के वॉरेन बफे का स्थान लिया था, जो कि 7वें पायदान पर थे। Mukesh ambani पूरे एशिया महाद्वीप से इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं, जो दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची में शामिल हैं।

पहले स्थान पर Amazon के सीईओ Jeff Bezos

दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस है। उनकी नेटवर्थ 184 अरब डॉलर हैं। इसके बाद छह सबसे अमीर व्यक्तियों में बिल गेट्स (115 अरब डॉलर), बर्नार्ड अरनॉल्ट (94.5 अरब डॉलर), मार्क जुकरबर्ग (90.8 अरब डॉलर), स्टेले बालमर (74.6 अरब डॉलर) और मुकेश अंबानी (72.4 अरब डॉलर) हैं।

2.9 अरब डॉलर का दान देने से Buffet की घटी रैंकिंग

बता दें सोमवार को अमेरिकी तकनीकी शेयरों में गिरावट के बाद लैरी पेज का नेटवर्थ अब $ 71.6 बिलियन रह गया है, जबकि ब्रिन 69.4 बिलियन डॉलर और टेस्ला इंक का मस्क 68.6 अरब डॉलर है। बफ़ेट की कुल संपत्ति पिछले हफ्ते गिर गई, जब उन्होंने चैरिटी के लिए 2.9 अरब डॉलर दिए।

आरआइएल बनी डेट-फ्री कंपनी, दो माह में जुटाए एक लाख 69 हजार करोड़ रुपये

Check Also

Indigene Limited IPO

इंडीजीन लिमिटेड का आईपीओ सोमवार, 06 मई को खुलेगा

इंडेजीन लिमिटेड (“इक्विटी शेयर”) के दो रुपए अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर का मूल्य बैंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *