शनिवार, जुलाई 27 2024 | 02:20:05 PM
Breaking News
Home / रीजनल / हैरिटेज निगम में राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल 5 अगस्त से
Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympics - 2023 Games date changed, will now start on August 5

हैरिटेज निगम में राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल 5 अगस्त से

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज क्षेत्र के चारों जोन के 15 कलस्टर में राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल 5 अगस्त को प्रातः 9 बजे से आयोजित होगें ।

हैरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि 10 अगस्त तक चलने वाले राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल-2023 में कबड्डी, टेनिस बाल, खो-खो, वॉलीबाल, एथलेटिक्स, फुटबाल व बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी ।

गुर्जर ने बताया कि सिविल लाईन जोन के खेलों का उद्घाटन समारोह खण्डेलवाल वैश्य महाविधालय, शास्त्री नगर में प्रातः 10 बजे आयोजित होगा । समारोह के मुख्य अतिथि खाध्य् एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास होगें। उद्घाटन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।

 

उन्होंने बताया कि हवामहल- आमेर जोन का उद्घाटन समारोह सांय 4 बजे चौगान स्टेडियम में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री महेश जोशी होगें। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।

गुर्जर ने बताया कि किशन पोल जोन के खेलों का औपचारिक उद्घाटन समारोह सूरज मैदान आदर्श नगर में प्रातः 11.30 बजे आयोजित होगा व समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री अमीन कागजी होगें ।

 

महापौर ने बताया कि आदर्श नगर जोन के खेलों का उद्घाटन दोपहर 12.30 बजे जामडोली खेल मैदान में होगा । आदर्श नगर विधायक  रफीक खान समारोह के मुख्य अतिथि होगें ।

उन्होंने बताया कि सभी जोन में सांयकाल सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित होगी ।

इससे पहले हैरिटेज निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को सांयकाल ओलम्पिक खेलों की तैयारियों का जायजा लिया व जोन उपायुक्तों से फीडबैक लिया व खेलों के व्यवस्थित संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

Check Also

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने यूनिसेफ के साथ साझेदारी में शुरू किया सेंटर फॉर बिहेव्यरल साइंसेज

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी और यूनिसेफ ने जयपुर में यूनिवर्सिटी कैंपस में शुरू किया सेंटर फॉर बिहेव्यरल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *