शनिवार , अप्रेल 20 2024 | 03:30:49 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / विल स्मिथ पर 10 साल तक ऑस्कर में शामिल होने पर बैन

विल स्मिथ पर 10 साल तक ऑस्कर में शामिल होने पर बैन

लॉस एंजिल्स: हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ पर अगले 10 सालों तक ऑस्कर में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वेरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, “सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ऑस्कर विजेता विल स्मिथ ने शुक्रवार को ऑस्कर सहित सभी अकादमी कार्यक्रमों से उन्हें 10 साल के लिए प्रतिबंधित करने के एकेडमी ऑफ मोशन पिक्च र्स आर्ट्स एंड साइंसेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के फैसले को स्वीकार कर लिया है।

स्मिथ ने पिछले हफ्ते अकादमी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने एक बयान में जवाब दिया किमैं अकादमी के फैसले को स्वीकार करता हूं और उनके निर्णय का सम्मान करता हूं।‘ उन पर हाल ही में ऑस्कर समारोह में कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के मामले में यह प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा स्मिथ पर अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज के किसी भी कार्यक्रम में अगले एक दशक तक शामिल होने पर प्रतिबंध रहेगा।

एकेडमी के पत्र में यह जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि ये साफ नहीं है कि उन्हेंकिंग रिचर्डके लिए दिया गया बेस्ट एक्टर का अवार्ड वापस लिया जाएगा या नहीं, या फिर भविष्य में ऑस्कर में उन्हें नामित किया जाएगा या नहीं।

Check Also

Kaun Banega Crorepati ties up with Xiaomi India

कौन बनेगा करोड़पति ने किया शाओमी इंडिया के साथ गठबंधन

नई दिल्ली : शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने भारत के सबसे प्रतिष्ठित टेलीविज़न शो- कौन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *