शनिवार, जुलाई 27 2024 | 08:32:54 PM
Breaking News
Home / रीजनल / विधानसभा चुनाव- 2023 : विधानसभा चुनाव 2018 की तुलना में 400 प्रतिशत अधिक जब्ती

विधानसभा चुनाव- 2023 : विधानसभा चुनाव 2018 की तुलना में 400 प्रतिशत अधिक जब्ती

16 दिन में 283 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की अवैध नकदी व सामग्री जब्त

जयपुर। प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन विभाग के समन्वय से प्रदेश में चुनावी जब्ती प्रबंधन तंत्र सक्रिय, सजग और सघन निगरानी रख रहा है। गत विधानसभा चुनाव में आचार संहिता की पूरी अवधि के मुकाबले इस बार मात्र 16 दिन में ही 400 प्रतिशत अधिक जब्ती हो चुकी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में धनबल, बाहुबल, लोभ-लालच और प्रलोभन मुक्त विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में निर्वाचन विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसी के चलते 9 अक्टूबर, 2023 से अब तक 283 करोड़ रुपए की अवैध नकदी, अवैध शराब व सामग्री जब्त की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि जयपुर जिले में अब तक सबसे अधिक 54.62 करोड़ रूपए मूल्य की जब्ती हुई है। अलवर जिले में 15.53 करोड़ रुपए, उदयपुर में 15.36 करोड़, भीलवाड़ा में 14.26 करोड़, बांसवाड़ा में 14.25 करोड़, जोधपुर में 12.08 करोड़, बाड़मेर में 10.98 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 9.81 करोड़, नागौर में 9.33 करोड़, हनुमानगढ़ में 8.87 करोड़, गंगानगर में 8.84 करोड़, सीकर में 8.25 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती की गई है।

Check Also

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने यूनिसेफ के साथ साझेदारी में शुरू किया सेंटर फॉर बिहेव्यरल साइंसेज

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी और यूनिसेफ ने जयपुर में यूनिवर्सिटी कैंपस में शुरू किया सेंटर फॉर बिहेव्यरल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *