शुक्रवार , अप्रेल 19 2024 | 01:46:24 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / अनुमानों से ज्यादा रहा एचयूएल का लाभ

अनुमानों से ज्यादा रहा एचयूएल का लाभ

मुंबई। देश की सबसे बड़ी उपभोक्ता उत्पाद कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Company Hindustan Unilever Limited) (एचयूएल) का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 2,143 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को निम्न आधार और सभी खंडों में सुधार से मदद मिली। ब्लूमबर्ग सहमति अनुमानों में चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 1,867.9 करोड़ रुपये अनुमानित था। पिछले साल की इसी तिमाही में एचयूएल (Company Hindustan Unilever Limited) का शुद्ध मुनाफा 1,519 करोड़ रुपये रहा था।

एचयूएल : शुद्ध लाभ में 11.6 फीसदी वृद्धि

एचयूएल (Company Hindustan Unilever Limited) ने इससे पिछली तिमाही के मुकाबले शुद्ध लाभ में 11.6 फीसदी वृद्धि दर्ज की। हालांकि राजस्व में उतनी वृद्धि नहीं रही, जो दिसंबर तिमाही के मुकाबले केवल 2.3 फीसदी ही बढ़ा। राजस्व में शुद्ध बिक्री और अन्य परिचालन आय शामिल होती हैं। एचयूएल (Company Hindustan Unilever Limited) का शेयर गुरुवार को बीएसई पर 2,409.05 पर बंद हुआ यानी पिछले सत्र के बंद के आसपास ही रहा।

राजस्व सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़कर 12,132 करोड़ रुपये

कंपनी (Company Hindustan Unilever Limited) का चौथी तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़कर 12,132 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 9,011 करोड़ रुपये रहा था। ब्लूमबर्ग सहमति अनुमानों में चौथी तिमाही का राजस्व 11,733.4 करोड़ रुपये अनुमानित था। चौथी तिमाही में मात्रात्मक वृद्धि 16 फीसदी रही। लेकिन फिर यह निम्न आधार पर थी क्योंकि पिछले साल की इसी तिमाही में मात्रा में काफी संकुचन आया था। मार्च तिमाही में एबिटा 2,957 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की मार्च तिमाही में 2,065 करोड़ रुपये था। इस तरह एबिटा में 43 फीसदी उछाल रही।

अंगूरी भाभी को मिला Bigg Boss-15 का ऑफर, क्या शो में लेंगी एंट्री?

Check Also

वेस्टर्न डिजिटल ने सीसीटीवी स्टोरेज के फीचर्स के बारे में बताया

जयपुर, 27 फरवरी 2024 : सीसीटीवी एप्लीकेशंस के विकसित होते परिवेश में सिक्योरिटी के लिए पारंपरिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *