गुरुवार , अप्रेल 18 2024 | 05:40:02 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / भारत में लॉन्च हुई नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम
New BMW X3 M launched in India

भारत में लॉन्च हुई नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम (BMW X3 M) को लॉन्च करके मध्यम आकार के स्पोट्र्स एक्टिविटी व्हीकल सेग्मेंट में अपनी उच्च कार्यक्षमता वाले मॉडलों की कतार में पहली एम कार की पेेशकश की है। नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम (BMW X3 M Price in India) की एक्स-शोरूम कीमत 99.9 लाख रुपए है। नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम (BMW X3 M) की बनावट ऐसी है, जो असाधारण परफॉर्मेन्स के गुणों से लैस है। इसमें एक उच्च कार्य प्रदर्शन वाली कार की क्रियात्मक अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए चौकोर गीयर की खास विशेषता सम्मलित है।

 हाई-परफॉर्मेन्स वाली और मध्यम आकार की एसएवी BMW X3 M

नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम (BMW X3 M) अब कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट के रूप में देश के सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप में मिल रही है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह (Vikram Pavah) ने कहा कि हाई-परफॉर्मेन्स वाली और मध्यम आकार की एसएवी के समावेश से सेगमेंट मेंं हमारी उपस्थिति और मजबूत होगी। नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम (BMW X3 M) की विशिष्टता नए विकसित शक्तिशाली इंजन और परिष्कृत चैसिस टेक्नोलॉजी में निहित है।

बीएमडब्ल्यू ने जी310 आर और जीएस लॉन्च की

Check Also

ओला ने भारत ईवी फेस्ट की घोषणा की, त्योहारों के लिये आकर्षक ऑफर पेश किए

यह भारत का सबसे बड़ा टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एक्सचेंज प्रोग्राम हैग्रा, ग्राहकों को 24,500 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *