बुधवार , मई 01 2024 | 12:25:30 AM
Breaking News
Home / बाजार / पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का बॉन्ड, इतना मिलेगा ब्याज- जानें डिटेल
Today Power Finance Corporation's bond will open, interest will be much - know details

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का बॉन्ड, इतना मिलेगा ब्याज- जानें डिटेल

जयपुर। सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (Power Finance Corporation’s) (पीएफसी) (PFC) ने व्यक्तिगत खरीदारों के लिए अपने पहले 5,000 करोड़ रुपये के करयोग्य बांड (जिनकी ब्याज आय पर कर लगेगा) निर्गम की घोषणा की है। यह निर्गम शुक्रवार यानी 15 जनवरी को खुलेगा। कंपनी ने कहा है कि आगे वह इसी तरह के और निर्गम लाएगी।

29 जनवरी को होगा बंद

पीएफसी (PFC) की योजना दो चरणों में बांड (एनसीडी) के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसका पहला चरण 15 जनवरी को खुलकर 29 जनवरी को बंद होगा।

इतना मिलेगा ब्याज

ये बांड 3 वर्ष, 5 , 10 और 15 वर्ष की परिपक्वता वाले है। संस्थागत और गैर संस्थागत निवेशकों को 3 वर्ष, 5 और 15 वर्ष के बांड पर क्रमश: 4.65 प्रतिशत, 5.65 प्रतिशत और 6.78-6.95 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इस वर्ग के निवेशकों को 10 वर्ष के बांड पर 6.53 – 6.80 प्रतिशत ब्याज की प्राप्ति होगी।

2021 का पहला IPO ला रही है IRFC, सिर्फ 26 रुपये का है शेयर

Check Also

पिछली तिमाही और छमाही के लिए आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के वित्तीय परिणाम घोषित

नई दिल्ली : आईडीबीआई बैंक ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के लिए अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *