शनिवार , मई 04 2024 | 07:42:34 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / कैस्टर और मसालों का वायदा कारोबार शुरू करने की तैयारी में BSE

कैस्टर और मसालों का वायदा कारोबार शुरू करने की तैयारी में BSE

नई दिल्ली. कमोडिटी बाजार के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE अब कई और एग्री कमोडिटीज में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि एक्सचेंज जल्द ही अब कैस्टर सीड (अरंडी), कैस्टर ऑयल और मसालों में भी वायदा शुरू कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि सबसे पहले एक्सचेंज मसालों के वर्ग में जीरा और धनिया में वायदा शुरू कर सकता है. फिलहाल ये सभी कमोडिटी सिर्फ एनसीडीईएक्स पर ट्रेड होती है। हाल ही में एक्सचेंज ने फेडरेशन ऑफ इंडियन स्पाइस स्टेकहॉल्डर्स के साथ करार भी किया है। भारत दुनिया में कैस्टर का सबसे बड़ा उत्पादक और कैस्टर ऑयल का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट है। इसके अलावा देश मसाला उत्पादन में भी अग्रणी बना हुआ है। एग्री सेगमेंट में ग्वार के जरिये धमाकेदार एंट्री के बाद एक्सचेंज ने पिछले महीने ही कॉटन वायदा शुरू किया था। इसके अलावा पिछले महीने ही एक्सचेंज ने दो एग्री कमोडिटीज ग्वारसीड और ग्वारगम का वायदा लॉन्च किया था। बीएसई ने पिछले साल 1 अक्टूबर से कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सोने और चांदी के कान्ट्रेक्ट के साथ कारोबार शुरू किया था और अपने पोर्टफोलियो में इक्विटी, म्यूचुअल फंड, मुद्रा और कमोडिटी सहित सभी परिसंपत्ति वर्गों (एसेट क्लास) के साथ देश का पहला यूनिवर्सल स्टॉक एक्सचेंज बन गया था।

Check Also

जेके पेपर का नया कैम्पेन

नई दिल्ली. जेके पेपर डाक रूम के साथ मिलकर अपने एनुअल कैम्पेन ‘लेटर टू माय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *