शनिवार , मई 04 2024 | 01:47:01 PM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / प्याज बनी सरकार के लिए परेशानी का सबब, नहीं बिक रहे इम्पोर्टेड प्याज

प्याज बनी सरकार के लिए परेशानी का सबब, नहीं बिक रहे इम्पोर्टेड प्याज

नई दिल्ली| देश में प्याज की भारी किल्लत (Onion scarcity in india) के बाद सरकार ने प्याज इंपोर्टे किया, लेकिन आलम यह है कि सस्ती दरों पर भी इम्पोर्टेड प्याज (Imported onion) खरीदने को राज्य सरकारें दिलचस्पी नहीं ले रही हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान (Consumer Affairs Minister Ram Vilas Paswan) ने कहा कि प्याज हम राज्य सरकारों को 55 रुपये प्रति किलो की दर से ऑफर कर रहे हैं और परिवहन की लागत भी वहन कर रहे हैं। इसके बाद भी राज्य सरकार इंपोर्टेड प्याीज खरीदने में दिलचस्पी नहीं लेते।

36,000 टन में से 18,500 टन प्याज भारत पहुंच चुका

ज्यादातर शहरों में पिछले दो महीने से प्याज की खुदरा कीमतें 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर चल रही थीं और इंपोर्टेड प्याज और नई खरीफ फसल के आने के बाद से इनकी कीमतों में नरमी आई है, लेकिन प्याज की कीमतें अब भी सामान्य स्तर पर नहीं आई हैं। अभी तक हमने 36,000 टन प्याज का अनुबंध किया है, जिसमें 18,500 टन प्याज भारत पहुंच चुका है। राज्यों ने अब तक मात्र 2,000 टन प्याज ही उठाया है और कल किसी को कोर्ट जाकर यह नहीं कहना चाहिए कि आयातित प्याज खराब होने लगे हैं।

Check Also

Mustard procurement on MSP increased by 10 days, now till July 24

सरसों की एमएसपी पर खरीद 10 दिवस बढ़ी, अब 24 जुलाई तक होगी खरीद

2.44 लाख किसानों से 6.27 लाख मीट्रिक टन सरसों एवं चना की हुई खरीद, 1.73 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *