शनिवार , मई 04 2024 | 04:58:32 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / रियलमी ने 19,999 रुपए में युवाओं के लिए पेश किया रियलमी पैड-2
Realme introduced Realme Pad-2 for youth for Rs 19,999

रियलमी ने 19,999 रुपए में युवाओं के लिए पेश किया रियलमी पैड-2

9,999 रुपए में रियलमी सी53 का किया अनावरण, स्मार्टफ़ोन (realme c53 smartphone) में 108 एमपी अल्ट्रा क्लियर कैमरा, प्री-बुकिंग 26 जुलाई रात 12:00 बजे से फ़्लिपकार्ट और रियलमी.कॉम पर शुरू होगी

जयपुर। सबसे भरोसेमंद स्मार्टफ़ोन सेवा प्रदाता, रियलमी ने आज रियलमी सी53 के लाँच की घोषणा की। यह इसकी चैंपियन सीरीज का नया सदस्य है। इसके अलावा युवाओं के लिए परफ़ेक्ट पैड रियलमी पैड 2 भी लाँच किया गया। अत्याधुनिक फ़ीचर्स, लीप फॉरवर्ड टेक्नोलॉजिकल उन्नति, और शक्तिशाली परफॉरमेंस के साथ ये दोनों उत्पाद इस उद्योग में नयी क्रांति ला देंगे।
नो लीप, नो लाँच के सिद्धांत के साथ रियलमी उद्योग में उच्च मानक स्थापित कर रहा है। यह ब्रांड नये उत्पादों के हर पहलू में लीप फॉरवर्ड टेक्नोलॉजी पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि यह ग्राहकों को आसानी से मिल सके।

12 जीबी तक की डायनामिक रैम और 128 जीबी की रोम

रियलमी सी53 अपने सेगमेंट का पहला और एकमात्र स्मार्टफ़ोन है, जिसमें 108 एमपी का अल्ट्रा क्लियर कैमरा 3X इन-सेंसर ज़ूम, और 8 एमपी सेल्फ़ी कैमरा है। रियलमी सी53 इस मूल्य वर्ग में सबसे बड़ी रोम और डायनामिक रैम के साथ सबसे बड़ा स्टोरेज लेकर आया है। इसमें 12 जीबी तक की डायनामिक रैम और 128 जीबी की रोम (realme pad 2 features) है, जो इस स्मार्टफ़ोन को बिलकुल मक्खन की तरह चलने में मदद करती है। रियलमी सी53 में 7.99 एमएम का अल्ट्रा स्लिम शाइनी चैंपियन डिज़ाइन और 90हर्ट्ज़ का डिस्प्ले है, तथा इसमें मिनी कैप्सूल फीचर भी है। इस स्मार्टफ़ोन में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और 18 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट है। यह यूनिसॉक टी612 ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलता है। रियलमी सी53 दो खूबसूरत रंगों: चैंपियन गोल्ड और चैंपियन ब्लैक में उपलब्ध है और यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स: 4 जीबी + 128 जीबी और 6 जीबी + 64 जीबी में आता है।

108 एमपी का अल्ट्रा क्लियर कैमरा

रियलमी सी53 अपने सेगमेंट का पहला और एकमात्र स्मार्टफ़ोन है जिसमें 108 एमपी का अल्ट्रा क्लियर कैमरा लगा है। इसमें 12 जीबी की डायनामिक रैम और 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ 7.99 एमएम का अल्ट्रा स्लिम शाइनी चैंपियन डिज़ाइन है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट के सुपरवूक चार्जर के साथ है और यह यूनिसोक टी612 ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलता है। यह 2 खूबसूरत रंगों: चैंपियन गोल्ड और चैंपियन ब्लैक तथा दो स्टोरेज वेरिएंट्स: 4 जीबी + 128 जीबी , 9,999 रू में तथा 6 जीबी + 64 जीबी 10,999 रू में उपलब्ध है।
रियलमी पैड 2 सेगमेंट का पहला टेबलेट है जिसमें 120 हर्ट्ज़ 2के डिस्प्ले लगा है। यह 11.5 इंच की अल्ट्रा-लार्ज स्क्रीन और एंड्रॉयड 13 पर आधारित रियलमी UI 4.0 के साथ आता है। इसमें 256 जीबी की विशाल मेमोरी है। रियलमी पैड 2 दो आकर्षक रंगों- इंस्पिरेशन ग्रीन और इमेजिनेशन ग्रे में आता है। रियलमी पैड-2 6 जीबी + 128 जीबी का मूल्य 19,999 रू और रियलमी पैड-2 8 जीबी + 128 जीबी का मूल्य 22,999 रू है।

रियलमी सी53 की पहली सेल 26 जुलाई 2023 को

रियलमी सी53 की पहली सेल 26 जुलाई 2023 को दोपहर 12:00 बजे से रियलमी.कॉम, फ़्लिपकार्ट, और मेनलाइन चैनल्स पर शुरू होगी। इस सेल के दौरान ग्राहक रियलमी सी53 6 जीबी + 64 जीबी वैरिएंट पर 1000 रू तक की छूट पा सकते हैं। (500 रू के बैंक ऑफर और 500 रू का अतिरिक्त कूपन मिलाकर)। इसी प्रकार ‘अर्ली बर्ड सेल’ 19 जुलाई को शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रियलमी.कॉम और फ़्लिपकार्ट पर चलेगी, जिसमें ग्राहकों को यही डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे। इसके अलावा रियलमी केवल यूज़र्स के लिए 24 जुलाई को एक स्पेशल सेल पेश कर रहा है, जिसमें उन्हें दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक यही डिस्काउंट मिलेगा।

9 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ 1500 रू के बैंक ऑफर

ग्राहक रियलमी पैड-2 पर 500 रू के कूपन के साथ और 1500 रू के बैंक डिस्काउंट के साथ प्री-बुकिंग ऑफर का लाभ ले सकते हैं। प्री-बुकिंग 26 जुलाई रात 12:00 बजे से फ़्लिपकार्ट और रियलमी.कॉम पर शुरू होगी। रियलमी पैड 2 पर ग्राहकों को 1 अगस्त दोपहर 12:00 बजे से फ़्लिपकार्ट, रियलमी.कॉम पर पहली सेल में 9 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ 1500 रू के बैंक ऑफर मिलेंगे। फ़्लिपकार्ट और रियलमी.कॉम पर 500 रू का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

Check Also

5-Star Safe Kushaq and Slavia get even safer with Model Year 24 (MY 24) update

5-स्टार सुरक्षित कुशाक और स्लाविया मॉडल ईयर 24 (MY 24) अपडेट के साथ और भी सुरक्षित हुई

कुशाक और स्लाविया दोनों के लिए पूरी रेंज में छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *