शनिवार , मई 04 2024 | 12:17:40 PM
Breaking News
Home / राजकाज / मोदी का अगला अभियान क्या? फिट इंडिया अभियान बनेगा जन आंदोलन?
narendra modi, Pm narendra modi, FIT India campaign

मोदी का अगला अभियान क्या? फिट इंडिया अभियान बनेगा जन आंदोलन?

जयपुर। वीरता और तंदरुस्ती को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फिट इंडिया मुहिम की शुरुआत की और कहा कि इसे सरकारी नहीं बल्कि जन आंदोलन बनाकर देश के कोने कोने में पहुंचाना होगा।

हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को किया याद

महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन तथा राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में भारत की सांस्कृतिक विरासत में फिटनेस के महत्त्व की बानगी पेश करते रंगारंग कार्यक्रम के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज का दिन युवा खिलाडिय़ों को बधाई देने का दिन है जो दुनिया के मंच पर तिरंगे का परचम लहरा रहे हैं लेकिन फिट इंडिया का विस्तार खेलों से आगे तक होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘युवा खिलाडिय़ों को मिलने वाले पदक उनकी तपस्या के परिचायक तो हैं ही, यह नए भारत के नए जोश और नए आत्मविश्वास का भी पैमाना है। पिछले पांच साल में खेलों के लिए जो बेहतर माहौल बना है, उसका फायदा अब मिल रहा है।’

त से तलवार पढाने से बच्चों की मनोवृत्ति हिंसक होगी

मोदी ने फिटनेस को भारतीय संस्कृति का हिस्सा बताते हुए कहा, ‘हमारे पूर्वज ‘त’ से तलवार पढ़ते थे और सीमित सोच वाले लोगों के कारण परंपराओं से हम इस तरह अलग हो गए कि लगने लगा कि त से तलवार पढाने से बच्चों की मनोवृत्ति हिंसक हो जाएगी। इसलिए त से तरबूज हो गया। इससे वीरता, शारीरिक सामथ्र्य और फिटनेस को चोट पहुंची।’  उन्होंने कहा , ‘फिटनेस परिवार, समाज और देश की सफलता का मानक होना चाहिए। स्वच्छ भारत आंदोलन की तरह फिट इंडिया आंदोलन का प्रचार प्रसार भी देश के कोने कोने में होना चाहिए। यह एक मंत्रालय का नहीं, देश का आंदोलन बने। देश के हर गांव, पंचायत और स्कूलों तक इसे पहुंचाना होगा।’

मोबाइल ऐप आधारित फिटनेस से काम नहीं चलने वाला

प्रधानमंत्री मोदी ने बदलती जीवनशैली को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा कि मोबाइल ऐप आधारित फिटनेस से काम नहीं चलने वाला। उन्होंने कहा, ‘कुछ दशक पहले तक हम पैदल चलने, साइकिल चलाने या शारीरिक श्रम से पीछे नहीं हटते थे लेकिन तकनीक ने हमें आलसी बना दिया। बीमारियों की संख्या बढती जा रही है जो चिंता का सबब है। इससे निजात पाने के लिए हमें जीवनशैली बदलनी होगी।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इन बदलावों के लिए समूचे देश को प्रेरित करने का नाम ही ‘फिट इंडिया आंदोलन’ है। उन्होंने दुनिया के अग्रणी देशों में चल रहे फिटनेस अभियान का हवाला देते हुए कहा, ‘चीन ‘हेल्दी चाइना 2030’ के लिए मिशन मोड में काम कर रहा है।

Check Also

The expansion of new airports will increase the scope of regional flight

राजस्थान में नागरिक उड्डयन सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर हुई विस्तृत चर्चा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के साथ राजस्थान सरकार के शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *