गुरुवार , मई 02 2024 | 04:44:59 PM
Breaking News
Home / रीजनल / विधानसभा चुनाव 2023 : 33 निर्वाचन जिलों में ईवीएम-वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन 2-3 नवम्बर को

विधानसभा चुनाव 2023 : 33 निर्वाचन जिलों में ईवीएम-वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन 2-3 नवम्बर को

जयपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत प्रदेश के 33 निर्वाचन जिलों के लिए ईवीएम और वीवीपीएटी का प्रथम रेंडमाइजेशन 2-3 नवम्बर 2023 को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बीस प्रतिशत रिजर्व सहित 120 प्रतिशत बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और तीस प्रतिशत रिजर्व सहित 130 प्रतिशत वीवीपीएटी यूनिट का रेंडमाइजेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम रेंडमाइजेशन संबधित जिला मुख्यालयों में किया जाएगा, इसके बाद ईवीएम-वीवीपेट विधानसभा क्षेत्रवार रिटर्निंग अधिकारी को आवंटित कर दी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा जिलों में 2 नवम्बर 2023 को शाम 5 बजे और अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, पाली, सिरोही, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद एवं उदयपुर जिलों में 3 नवम्बर 2023 को शाम 5 बजे तक प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

Check Also

राष्ट्रीय एकता दिवस – सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ

जयपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को शासन सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *