रविवार , मई 05 2024 | 01:17:01 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / होण्डा के कर्मचारियों को लगेगा झटका

होण्डा के कर्मचारियों को लगेगा झटका

 

होण्डा मोटर कंपनी ने अपने पश्चिमी इंग्लैंड के कारखाने को 2021 में बंद करने की योजना का खुलासा किया है। यह ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के लिए एक और झटका है। ब्रिटेन को 29 मार्च को यूरोपीय संघ से बाहर निकलना है। जापान की वाहन कंपनी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में अपनी इस योजना की घोषणा की। कंपनी ने कहा है कि इससे 3,500 या उससे अधिक नौकरियां प्रभावित होंगी। होण्डा के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी; सीईओ ताकाहिरो हाचिगो ने संवाददाताओं से कहा कि उसके इस फैसले का ब्रेक्जिट से लेना देना नहीं है। कंपनी ने कहा कि उसने यह फैसला अपनी वैश्विक प्रतिस्पर्धा को कायम रखने और इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन बढ़ाने की जरूरत के मद्देनजर लिया है। हाचिगो ने कहा कि अभी हमें यह नहीं पता कि ब्रेक्जिट से किस तरीके के बदलाव आएंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी स्विनडॉन स्थित कारखाने के प्रभावित कर्मचारियों से बातचीत शुरू करने जा रही है।

Check Also

PhantomFX Acquires Transformative Projects to Drive Innovation and Global Expansion in the VFX Industry

फैंटमएफएक्स को वीएफएक्स उद्योग में इनोवेशन और ग्लोबल विस्तार को बढ़ावा देने के लिए परिवर्तनकारी प्रोजेक्ट्स प्राप्त हुआ

मुंबई. फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स लिमिटेड (एनएसई :PHANTOMFX) एक क्रिएटिव विजुअल इफैक्ट्स (वीएफएक्स) स्टूडियो, ने अप्रैल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *