बुधवार , मई 08 2024 | 08:14:26 PM
Breaking News
Home / राजकाज / इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स में 26 पायदान नीचे खिसका India, 105वें स्थान पर
India slips 26 places in the Economic Freedom Index, ranked 105

इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स में 26 पायदान नीचे खिसका India, 105वें स्थान पर

जयपुर। ग्लोबल इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 (Global Economic Freedom Index 2020) में भारत 26 स्थान नीचे खिसककर 105वें स्थान पर पहुंच गया है. इसका आशय यह है कि भारत में आर्थिक-कारोबारी गतिविधियों (Economic-business activities in india) के मामले में आजादी, खुलापन कम हो गई है. साल 2019 की रिपार्ट में भारत 79वें स्थान पर था. यह रिपोर्ट कनाडा की फ्रेजर इंस्टीट्यूट (Fraser Institute of Canada) द्वारा भारत के थिंकटैंक सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी (Thinktank center for civil society) के साथ मिलकर जारी की जाती है.

ये देश हैं Top पर

सूची में हांगकांग और सिंगापुर क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर तथा चीन 124वें स्थान पर है. सूची में पहले दस देशों में न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, मॉरीशस, जॉर्जिया, कनाडा और आयरलैंड शामिल हैं. जापान को सूची में 20वां, जर्मनी को 21वां, इटली को 51वां, फ्रांस को 58वां, रूस को 89वां और ब्राजील को 105वां स्थान मिला है. जिन देशों को सबसे नीचे स्थान मिला है उनमें अफ्रीकी देश, कांगो, जिम्बाब्वे, अल्जीरिया, ईरान, सूडान, वेनेजुएला आदि शामिल हैं.

2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.5% की गिरावट का अनुमान: फिच

Check Also

The expansion of new airports will increase the scope of regional flight

राजस्थान में नागरिक उड्डयन सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर हुई विस्तृत चर्चा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के साथ राजस्थान सरकार के शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *