रविवार , मई 05 2024 | 12:35:21 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / भारतीय एक्सा जनरल इंश्योरेंस के प्रीमियम में वृद्धि

भारतीय एक्सा जनरल इंश्योरेंस के प्रीमियम में वृद्धि

नई दिल्ली| भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सकल रिटर्न प्रीमियम संग्रह 1586 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1087 करोड़ रुपए की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के कारोबार में 79 प्रतिशत की वृद्धि

कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव श्रीनिवासन ने कहा कि वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में सभी उत्पाद और चैनलों में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कमर्शियल , मोटर, कृषि एवं हेल्थ इंश्योरेंस सभी क्षेत्रों में बेहतर बढ़ोतरी हुई है। एसएमई एवं एमएसएमई पर केंद्रित होने के परिणामस्वरूप कंपनी के इस क्षेत्र के कारोबार में 79 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ब्रोकरों एवं डायरेक्ट रिलेशनशिप्स के माध्यम से मोटर इंश्योरेंस सेवा प्रदाताओं के साथ गठबंधन करने पर केंद्रित रहने के कारण इन दोनों श्रेणी में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिली। मोटर, हेल्थ एवं ट्रैवल रिटेल चैनल की वृद्धि में सबसे आगे रहे और इनमें इस वित्तवर्ष की अप्रेल-सितंबर की अवधि में राजस्व में पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।

Check Also

जेके पेपर का नया कैम्पेन

नई दिल्ली. जेके पेपर डाक रूम के साथ मिलकर अपने एनुअल कैम्पेन ‘लेटर टू माय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *