शनिवार , मई 04 2024 | 07:39:48 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / कार्बन मोबाइल्स की मेड इन इंडिया रेंज

कार्बन मोबाइल्स की मेड इन इंडिया रेंज

नई दिल्ली।  देश के स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर देने के साथ कार्बन मोबाइल्स ने भारत के स्वतंत्रता दिवस माह का जश्न मनाने के लिए फीचर-लोडेड फोनों की एक नई रेंज लॉन्च की है। केएक्स फोन की ‘मेक इन इंडिया और ‘मेड फॉर इंडिया रेंज सस्ती कीमतों पर उपभोक्ताओं को बेस्ट-इन-क्लास सुविधाएं प्रदान करती हैं। चार नए मॉडल केएक्स3, केएक्स25, केएक्स26 और केएक्स27 की कीमत 700 से 1000 रुपए के बीच है और यह अगस्त 2019 से भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे।
कार्बन मोबाइल्स के प्रदीप जैन ने कहा यह नई रेंज किसी भी स्टाइल या सामर्थ से समझौता किए बिना यूटिलिटी सर्विसेस की पेशकश करने के लिए हमारी ग्राहक-केंद्रित रणनीति का परिचायक है। हमारे देश में आबादी का एक बड़ा हिस्सा अभी भी फीचर-फोन का उपयोग करता है और इसलिए, हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम उन उत्पादों पर ध्यान दें जो उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप हों।

Check Also

5-Star Safe Kushaq and Slavia get even safer with Model Year 24 (MY 24) update

5-स्टार सुरक्षित कुशाक और स्लाविया मॉडल ईयर 24 (MY 24) अपडेट के साथ और भी सुरक्षित हुई

कुशाक और स्लाविया दोनों के लिए पूरी रेंज में छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *