शुक्रवार , मई 03 2024 | 07:02:19 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / 2000 से ज्यादा विक्रेताओं ने अमेजन पर दायर किया मामला
More than 2000 sellers filed a case against Amazon

2000 से ज्यादा विक्रेताओं ने अमेजन पर दायर किया मामला

जयपुर। ऑल इंडिया ऑनलाइन वेंडर्स एसोसिएशन (All India Online Vendors Association) के 2000 से अधिक ऑनलाइन विक्रेताओं (Online sellers) ने अमेजन (Amazon) के खिलाफ एक मामला दायर किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑल इंडिया ऑनलाइन वेंडर्स एसोसिएशन ने अपने 10 अगस्त के फाइलिंग में आरोप लगाया है कि ई-कॉमर्स दिग्गज उन रिटेलरों का चयन करते हैं जो ऑनलाइन डिस्काउंट देते हैं, जो अपने कारोबार को बंद करने के लिए स्वतंत्र विक्रेताओं को ड्राइव करते हैं।

ये लगाए आरोप

समूह ने दावा किया है कि अमेजन इंडिया (Amazon India) की थोक इकाई निर्माताओं से थोक में उत्पाद खरीदती है और फिर इसे क्लाउडटेल (Cloudtail) जैसे विक्रेताओं को बेचती है। इस मामले पर अमेजन के प्रवक्ता ने बताया कि विक्रेताओं को यह तय करने का पूर्ण विवेक है कि उत्पादों को क्या बेचना है और उनकी कीमतें क्या हैं। Amazon सभी प्रासंगिक कानूनों के अनुरूप है और उच्च स्तर की पारदर्शिता और एकरूपता के साथ बाजार का संचालन करता है।

यह भी पढें : अमेजन इंडिया देशभर में करेगा 20000 नियुक्तियां

Check Also

With increasing infrastructure in Jaipur, Bizongo will provide benefits of digitalization and financing in purchasing steel and aluminum.

जयपुर में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ, बिजोंगो देगा स्टील और एल्यूमीनियम खरीदने में डिजिटलीकरण एवं फाइनेंसिंग का फायदा

जयपुर। राज्य सरकार जयपुर में एक्सप्रेसवे और राजमार्ग दोनों के माध्यम से सड़क नेटवर्क को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *