रविवार , मई 05 2024 | 08:10:14 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / फोनपे एप से मोबाइल रिचार्ज करें
Recharge mobile from phonepe device

फोनपे एप से मोबाइल रिचार्ज करें

नई दिल्ली। भारत का प्रमुख डिजिटल भुगतान मंच फोनपे (phonepe) का उपयोग करके यूजर पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल रिचार्ज (Recharge mobile) कर सकते हैं। डीटीएच, डेटा कार्ड, उपयोगिता भुगतान कर सकते हैं। सोना खरीद सकते हैं। फोनपे एप (phonepe app) पर डीटीएच रिचार्ज (DTH Recharge ) करने में बस कुछ सेकंड लगते हैं।

यूं करें रिचार्ज

फोनपे एप (phonepe app) मिनटों में अपना मोबाइल रिचार्ज (Recharge mobile) कर सकते हैं, सबसे पहले रिचार्ज एंड पे बिल्स सेक्शन में ‘रिचार्ज पर क्लिक करें। उसके बाद वह नंबर चुनें जिसे आप रिचार्ज करना चाहते हैं। अपना फोन नंबर, सर्कल और ऑपरेटर डिटेल वेरीफाई करें। उसके बाद रिचार्ज राशि दर्ज करें या प्लान सेक्शन में प्लान की सूची से चुने और पेमेंट ऑप्शन चुनें तथा अंत में ट्रांजेक्शन पूरा करने के लिए रिचार्ज पर क्लिक करें।

Check Also

जेके पेपर का नया कैम्पेन

नई दिल्ली. जेके पेपर डाक रूम के साथ मिलकर अपने एनुअल कैम्पेन ‘लेटर टू माय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *