शुक्रवार , मई 03 2024 | 07:17:21 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / चीनी एयरलाइनों के यात्रियों में 84.5 प्रतिशत तक कमी

चीनी एयरलाइनों के यात्रियों में 84.5 प्रतिशत तक कमी

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते बीते माह चीनी विमान कंपनियों के यात्रियों में 84.5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई, जिससे राजस्व को 21 अरब युआन (तीन अरब डॉलर) का घाटा हुआ है। चीन के विमानन नियामक ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

चीनी विमानन कंपनियों को देंगे अनुदान

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपने बयान में, चीनी नागरिक उड्डययन प्रशासन(सीएएसी) ने कहा कि चीनी विमानन कंपनियों को अनुदान दिया जाएगा और अंतर्राष्ट्रीय विमानों के लिए अतिरिक्त फंड दिया जाएगा। संकट की इस घड़ी में, विमानन कंपनियों की मदद के लिए टेक-ऑफ और लैंडिंग चार्ज में कमी लाई जाएगी। कोरोनावायरस के केंद्र चीन में जनवरी के अंतिम सप्ताह वायरस के फैलने के बाद से देश के अंदर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उड़ानों में भी कमी आई है। चीन में जिन विमानों को घाटा हो रहा है, उनमें चाईना साउदर्न, चाईना इस्टर्न, एयर चाईना और हैनन एयरलाइन शामिल हैं।

Check Also

With increasing infrastructure in Jaipur, Bizongo will provide benefits of digitalization and financing in purchasing steel and aluminum.

जयपुर में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ, बिजोंगो देगा स्टील और एल्यूमीनियम खरीदने में डिजिटलीकरण एवं फाइनेंसिंग का फायदा

जयपुर। राज्य सरकार जयपुर में एक्सप्रेसवे और राजमार्ग दोनों के माध्यम से सड़क नेटवर्क को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *