बुधवार , मई 08 2024 | 01:08:43 PM
Breaking News
Home / रीजनल / जयपुर के श्याम नगर में पेयजल के लिए 13.26 करोड़ रूपए स्वीकृत
Chief Minister approved: New hospitals will be opened in different areas of the state, various hospitals will be upgraded

जयपुर के श्याम नगर में पेयजल के लिए 13.26 करोड़ रूपए स्वीकृत

बीसलपुर परियोजना से उपलब्ध कराया जाएगा पेयजल

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने जयपुर के श्याम नगर के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु 13.26 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना के तहत श्याम नगर में बीसलपुर परियोजना से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहरी जलापूर्ति योजना श्याम नगर (सिटी डिविजन-द्वितीय साउथ), जयपुर की योजना का पुनर्गठन किया जाएगा। वर्ष 2053 तक जलापूर्ति को ध्यान में रखते हुए बनाई योजना में 13.26 करोड़ का व्यय होगा। गहलोत के इस निर्णय से श्याम नगरवासियों को बीसलपुर परियोजना के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

Check Also

Manoj Bajpayee associated with Nand Ghar movement

नंद घर आंदोलन से जुड़े मनोज बाजपेयी

मुंबई. देश भर में 14 लाख आंगनवाड़ियों में आमूल बदलाव लाने से उद्देश्य से नंद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *