गुरुवार , मई 02 2024 | 11:51:40 AM
Breaking News
Home / बाजार / आदित्य पुरी ने एचडीएफसी बैंक में अपनी अधिकांश हिस्सेदारी 843 करोड़ रुपये में बेची
Aditya Puri sold majority stake in HDFC Bank for Rs 843 crore

आदित्य पुरी ने एचडीएफसी बैंक में अपनी अधिकांश हिस्सेदारी 843 करोड़ रुपये में बेची

जयपुर। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी (Aditya Puri) ने बैंक में अपनी 95 प्रतिशत हिस्सेदारी 842.87 करोड़ रुपये में बेच दी है। शेयर बाजार की तरफ से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार, इस लेनदेन से पहले पुरी की 0.14 प्रतिशत हिस्सेदारी (77.96 लाख शेयर) थी और बिक्री के बाद उनकी हिस्सेदारी 0.01 प्रतिशत (3.76 लाख शेयर) रह गई है। पुरी ने 21-23 जुलाई के दौरान शेयर बेचे थे।

 1994 में HDFC Bank की स्थापना से ही एमडी

यह घटना मायने रखती है, क्योंकि पुरी अक्टूबर में HDFC बैंक के शीर्ष पद से सेवानिवृत्त होने वाले हैं। वह 1994 में बैंक की स्थापना के समय से ही इसके एमडी के रूप में सेवा दे रहे हैं। बैंक के बोर्ड ने पिछले साल पुरी के उत्तराधिकारी की पहचान के लिए छह सदस्यीय सर्च कमेटी गठित की थी। भारत के सबसे बड़े और सर्वाधितक मूल्यवान निजी बैंक खड़ा करने का श्रेय पुरी को जाता है। HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण मौजूदा समय में 6.14 लाख करोड़ रुपये है।

 

चौथी तिमाही में 15.4 फीसदी बढ़कर 7280 करोड़ रुपये रहा HDFC बैंक का शुद्ध लाभ

Check Also

ऑनर ने एक्स सीरीज में ऑनर एक्स9बी लॉन्च किया

  जयपुर. ऑनर ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक्स सीरीज में ऑनर एक्स9बी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *