गुरुवार , मई 02 2024 | 11:24:41 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / अमेजन और जियो की भागीदारी की घोषणा
Amazon and Jio partnership announced

अमेजन और जियो की भागीदारी की घोषणा

बेंगलुरु। उपभोक्ताओं की विशिष्ट खरीदारी और मनोरंजन जरूरतों को ध्यान रखते हुए अमेजन (Amazon) और जियो (JIO) ने बुधवार को भागीदारी की घोषणा की, जिससे जियो पोस्टपेड प्लस उपयोगकर्ता अतिरिक्त खर्च किए बिना अमेजन प्राइम (Amazon Prime) का लाभ उठा सकेंगे। अमेजन ने कहा जिन उपभोक्ताओं ने हाल ही में लॉन्च जियो पोस्टपेड प्लस प्लान (JIO postpaid plus plan) को खरीदा है, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक साल के लिए अमेजन प्राइम सदस्यता (Amazon Prime Membership) (999 रुपए मूल्य की) उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद वे उपलब्ध अमेजन प्राइम प्लांस को अपग्रेड कर सकते हैं।

यह भी पढें : रिलायंस ने पेश की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट, जूम को देगी टक्कर

ये मिलेंगी आकर्षक डिल्स

जियो पोस्टपेड प्लस प्लांस (JIO postpaid plus plan) 399 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं और इसमें कई लाभ दिए जा रहे हैं। मौजूदा जियो पोस्टपेड उपभोक्ता नए प्लांस में अपग्रेड कर सकते हैं और अमेजन प्राइम मेंबरशिप (Amazon Prime Membership) बेनेफिट््स का लुत्फ उठा सकते हैं। Amazon Prime अपने सदस्यों को कई फायदे की पेशकश करता है, जिसमें असीमित फ्री shipping, प्राइम वीडियो के साथ अवार्ड-winning मूवीज और टीवी शोज के लिए असीमित पहुंच, प्राइम यूजिक के साथ एड-फ्री 06 करोड़ गानों तक अनलिमिटेड एक्सेस, प्राइम Reading के साथ 1000 से अधिक पुस्तकें, मैग्जींस और कॉमिक्स का फ्री रोटेङ्क्षटग चयन, gaming विथ प्राइम के साथ फ्री इन-गेम कंटेंट और बेनेफिट््स का एक्सेस, नए प्रोडक्ट लॉन्च, आकर्षक डील्स के लिए अर्ली एक्सेस आदि शामिल हैं।

यह भी पढें : फास्ट्रैक ने अमेजन पर लॉन्च किए ऑडियो सनग्लासेस

Check Also

Minerva Ventures Fund buys stake in KBC Global Limited

मिनरवा वेंचर्स फंड ने केबीसी ग्लोबल लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदी

फंड ने 26 अप्रैल 2024 को एनएसई पर एक बल्क डील में केबीसी ग्लोबल लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *