शनिवार , मई 04 2024 | 11:07:12 AM
Breaking News
Home / राजकाज / मुख्यमंत्री गहलोत ने फ्लीका इंडिया को ‘राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड’ से किया सम्मानित
Chief Minister Gehlot honored Fleeca India with 'Rajiv Gandhi Innovation Award'

मुख्यमंत्री गहलोत ने फ्लीका इंडिया को ‘राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड’ से किया सम्मानित

जयपुर। टायर प्रबंधन और टीपीएमएस स्टार्टअप कंपनी, फ्लीका इंडिया (Tire Management and TPMS Startup Company Fleeca India) ने अपनी मूल नगरी राजस्थान में ‘राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड’ (Rajiv Gandhi Innovation Award) जीता। राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (Department of Information Technology and Communications) (डीओआईटी एंड सी) ने राजस्थान आईटी डे (Rajasthan IT Day) पर ख़ास आई-स्टार्ट राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड (I-START Rajiv Gandhi Innovation Award) समारोह को आयोजित किया था। सभी नवाचारी स्टार्टअप कंपनी में से, फ्लीका इंडिया (Fleeca India) राज्य के स्टार्टअप इकोसिस्टम में सबसे शीर्ष नवाचारी व्यापार विचार उत्पन्न करने वाले कंपनी के रूप में उभरा व् चुना गया। फ्लीका इंडिया के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर टीकम जैन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) द्वारा प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी और 75 लाख रुपये के अनुदान से सम्मानित किया गया।

राज्य के विकास में योगदान करने के लिए करता प्रेरित

पुरस्कार जीतने पर फ्लीका इंडिया के संस्थापक और एमडी टीकम जैन (Tikam Jain Founder and MD Fleeca India) ने कहा, “जब आपको घरेलू मैदान में पुरस्कार मिलते हैं तो यह आपको राज्य के विकास में योगदान करने के लिए और अधिक प्रेरित करता है। फ़्लीका इंडिया बी-टू-बी हेवी व्हीकल्स सेगमेंट में एक टायर मैनेजमेंट कंपनी है जो फ्लीट ऑपरेटरों को उनके ट्रकों के टायरों के तकनीकी प्रबंधन के माध्यम से सशक्त बनाती है। देश के प्रमुख राजमार्गों पर 1500+ फ्लीका सेंटर्स द्वारा ट्रकों व टायर मैनेजमेंट में फ़्लीका इंडिया लॉजिस्टिक उद्योग को भी बल प्रदान करता है। फ्लीका इंडिया को ब्रिजस्टोन इंडिया द्वारा फंडिंग और अन्य समर्थन मिला है। यह स्टार्टअप कंपनी देश में टायर की जांच, रखरखाव और निगरानी सहित टायर प्रबंधन क्षेत्र में क्रांति लाना चाहती है।

Check Also

The expansion of new airports will increase the scope of regional flight

राजस्थान में नागरिक उड्डयन सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर हुई विस्तृत चर्चा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के साथ राजस्थान सरकार के शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *