बुधवार , मई 08 2024 | 05:02:19 AM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / गणगौर ग्रुप लगाएगा 5 राज्यों में बायो सीएनजी, बायो पीएनजी, बायो फर्टिलाईजर की उत्पादन ईकाई
Gangaur Group will set up Bio CNG, Bio PNG, Bio Fertilizer production units in 5 states

गणगौर ग्रुप लगाएगा 5 राज्यों में बायो सीएनजी, बायो पीएनजी, बायो फर्टिलाईजर की उत्पादन ईकाई

उदयपुर। गणगौर ग्रुप (Gangaur Group) द्वारा 5 राज्यों में बायो सीएनजी, बायो पीएनजी, बायो फर्टिलाईजर की उत्पादन ईकाईयाँ (Gangaur Group Bio CNG Bio PNG Bio Fertilizer production) स्थापित की जा रही है। जो कि 3 टन उत्पादन क्षमता से प्रारम्भ की जाएगी। गणगौर ग्रुप के फाउन्डर एण्ड सीएमडी कमलेश सेन (Gangaur Group Founder & CMD Kamlesh Sen) ने बताया कि राजस्थान में 12 उत्पादन ईकाईयाँ उदयपुर, सलूम्बर, डूँगरपुर, बांसवाडा, राजसमन्द जिलों में स्थापित की जायेगी। उदयपुर जिले की उत्पादन ईकाईयाँ जो कि क्रमशः झाडोल, फलासिया, के बाह्मणों का खेरवाड़ा, गोगुन्दा के सेमटाल व बडगाँव के ईसवाल में स्थापित की जा रही है। सलूम्बर की झल्लारा क्षेत्र में, डूँगरपुर की सागवाडा क्षेत्र मंे, राजसमन्द की खमनौर क्षेत्र में बांसवाड़ा की गनोडा के मोयावासा, गडी के चोपासग, आनन्दपुरी क्षेत्र में, अरथुना क्षेत्र में, बागीदोरा क्षेत्र में, बांसवाड़ा के चिडियावासा क्षेत्र में स्थापित की जायेगी।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्पादन प्रारम्भ करने का लक्ष्य

वित्तीय वर्ष 2023-24 में हमारे द्वारा 5 उत्पादन ईकाईयों में उत्पादन प्रारम्भ करने का लक्ष्य रखा गया है। जिनके कार्य प्रारम्भ किये जा चुके है। प्रत्येक ईकाई से प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष 200 से अधिक युवाओं हेतु रोजगार के अवसर पैदा होगें। नेपियर की खेती एवं अन्य खेती आधारित कचरे से किसानों की आय में इजाफा होगा। हमारे द्वारा तैयार माल की खरीद हेतु इण्डियन ऑयल कम्पनी के साथ करार किया गया है जिससे स्वच्छ ईधन लोगों तक पंहुचेगा। साथ ही हमारे द्वारा स्वच्छ बायो गैस हमारे अधिकृत डीलरो के माध्यम से अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानो, होटलों, उत्पादन ईकाईयों तक एवं बायो फर्टिलाईजर अधिकृत डीलरों के माध्यम से किसानो तक पंहुचेगा। जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार संभव हो जायेगा।

Check Also

Mustard procurement on MSP increased by 10 days, now till July 24

सरसों की एमएसपी पर खरीद 10 दिवस बढ़ी, अब 24 जुलाई तक होगी खरीद

2.44 लाख किसानों से 6.27 लाख मीट्रिक टन सरसों एवं चना की हुई खरीद, 1.73 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *