सोमवार , मई 06 2024 | 11:10:18 AM
Breaking News
Home / रीजनल / इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो राजस्थान एवं पूर्वी अफ्रीकी देशों के बीच व्यापार बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा- अध्यक्ष, आरईपीसी
Indo East Africa Trade Expo will prove to be a milestone in increasing trade between Rajasthan and East African countries – Chairman, REPC

इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो राजस्थान एवं पूर्वी अफ्रीकी देशों के बीच व्यापार बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा- अध्यक्ष, आरईपीसी

जयपुर। राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या की राजधानी नैरोबी में बुधवार से शुरू हुए तीन दिवसीय इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक्सपो राजस्थान और पूर्वी अफ्रीकी देशों के मध्य व्यापार बढ़ाने और आर्थिक साझेदारी के लिए नए रास्ते तलाशने का एक उत्कृष्ट अवसर है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन व्यापारिक संबंधों को मजबूती प्रदान में मील का पत्थर साबित होगा।
पूर्वी अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधियों एवं उद्यमियों को संबोधित करते हुए अरोड़ा ने कहा कि राजस्थान में आयातक देशों और औद्योगिक संघों के बीच एक संस्थागत तंत्र की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आवश्यकता को समझा और राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद की स्थापना की। उन्होंने कहा कि आयातक देशों और राजस्थान के निर्यातकों के बीच अंतर को पाटने के लिए आरईपीसी निरंतर कार्य कर रही है।

प्रदेश के निर्यात में हो रही निरंतर वृद्धि

अरोड़ा ने सत्र में राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों, प्रोत्साहन कार्यक्रमों एवं आरईपीसी( राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद) के कार्यों से प्रदेश के निर्यात में हो रही निरंतर वृद्धि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों के दौरान राजस्थान से निर्यात में भारी वृद्धि हुई है, वर्ष 2017-18 में 46476 करोड़ रूपये का निर्यात हुआ था जो कि मार्च 2023 में बढ़कर 77771 करोड़ रूपये तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि केन्या में राजस्थान से नमक, सल्फर, मिट्टी पत्थर, प्लास्टर, सीमेंट आदि उत्पादों के आयात की प्रबल संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि केन्या पूर्वी अफ्रीकी देशों में सबसे अधिक राजस्थान से लगभग 512 करोड़ रूपये के उत्पाद आयात करता है, एवं अन्य पूर्वी अफ्रीकी देश जैसे तंजानिया, युगांडा, रवांडा, मेडागास्कर, मोज़ाम्बिक और मॉरीशस भी राजस्थान से बड़ी मात्रा में वस्तुओं और सेवाओं का आयात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑटोमोटिव, इंजीनियरिंग, कृषि, कपड़ा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, आईटी, ड्रोन और कई अन्य मुख्य क्षेत्रों में सहयोग की काफी संभावनाएं हैं।
राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद के सीईओ पी.आर. शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय एक्सपो के विभिन्न सत्रों में आयातक व निर्यातक एक दूसरे के उत्पादों को समझेंगे व नए व्यापारिक संबंध स्थापित होंगे। उन्होंने बताया कि इस एक्सपो में प्रदेश प्रतिनिधिमंडल में विधायक रफीक खान, राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, आरएसआईसी एमडी मनीषा अरोड़ा एवं प्रदेश की 175 औद्योगिक इकाइयां शामिल हुई हैं।

Check Also

126 students passed JEE Main of Physics Wala Jaipur Vidyapeeth, 6 scored more than 99 percentile.

फिजिक्स वाला जयपुर विद्यापीठ के जेईई मेन में 126 छात्र उत्तीर्ण, 6 ने 99 प्रतिशतता से अधिक स्कोर किया

जयपुर। किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए जानी जाने वाले प्रमुख एड-टेक प्लेटफॉर्म, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *