शुक्रवार , मई 03 2024 | 02:24:44 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स ने सीपीसीबी IV+ कॉम्प्लाएंट जेनसेट्स- फ्लेक्सी-फ्यूल और ऑप्टिप्राइम की सबसे बड़ी श्रृंखला लॉन्च की

किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स ने सीपीसीबी IV+ कॉम्प्लाएंट जेनसेट्स- फ्लेक्सी-फ्यूल और ऑप्टिप्राइम की सबसे बड़ी श्रृंखला लॉन्च की

पुणे: बिजली उत्पादन के उद्योग में अग्रणी, किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स, (केओईएल) ने अपने सीपीसीबी IV+ कॉम्प्लाएंट जेनसेट्स की नई श्रृंखला को लॉन्च किया है। उच्च‍–प्रदर्शन वाले, ईंधन के मामले में किफायती और पर्यावरण के लिये जिम्मेदार समाधानों की आपूर्ति पर केन्द्रित, यह नये जेनसेट केन्द्री य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा निर्धारत उत्सर्जन के सबसे नये नियमों को पूरा करते हैं।

 

यह जेनसेट्स रूप से बिजली उत्पापदन करने और पर्यावरण के प्रबंधन में किर्लोस्कर की प्रतिबद्धता दिखाते हैं। इन्हें विभिन्नि क्षेत्रों में बिजली की तरह-तरह की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये डिजाइन किया गया है। इस प्रकार सुनिश्चित होता है कि व्यवसायों और समुदायों की पहुँच अधिक विश्व सनीय, शुद्ध एवं बेहतर बिजली तक हो।

 

किर्लोस्कर के जेनसेट डीजल, प्राकृतिक गैस, बायोगैस, आदि समेत ईंधन के कई विकल्पों पर शानदार ढंग से चलने के लिये बनाये गये हैं और उपभोक्ताओं को बेजोड़ लचीलापन देते हैं।

 

इसलिए, तरह-तरह के ईंधनों द्वारा चल सकने वाले जेनसेट की पेशकश के साथ किर्लोस्कर का लक्ष्य व्य वसायों एवं उद्योगों को उनकी आवश्यकताओं, जगह और उपलब्धता के आधार पर ईंधन का सबसे उपयुक्तय स्रोत चुनने के लिये सशक्तय करना है। यह पहल संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिये ब्राण्डक की प्रतिबद्धता का समर्थन करती है और पर्यावरण के अनुकूल तथा ऊर्जा के मामले में ज्याकदा विविधतापूर्ण भविष्यत में योगदान देती है।

 

किर्लोस्कर 60,000 से ज्याादा लगाए गए आईओटी-इनेबल्ड जेनसेट्स को लॉन्च करने वाली पहली कंपनी थी। डेटा बताता है कि 90% जेनसेट्स अपने चलने के ज्यादातर समय में लोड की सक्षम सीमा से नीचे चलते हैं। किर्लोस्कर के ऑप्टिप्राइम जेनसेट्स की नई श्रृंखला हमारी पेटेंटेड हाइब्रिड टेक्नो लॉजी पर आधारित है, जिससे सक्षम लोड की सीमा से बढ़ने में मदद मिलती है और ईंधन तथा दूसरी उपभोग योग्यर वस्तुपओं की खपत काफी कम होकर ग्राहकों की अच्छी बचत होती है। जेनसेट्स की ऑप्टिप्राइम श्रृंखला अधिक लचीलापन देती है, कम उत्सीर्जन करती है और ग्राहकों की बचत बढ़ाती है।

 

जेनसेट्स की नई श्रृंखला पूरी तरह से आईओटी-इनेबल्डश है और इसलिये बिजली के उत्पासदन तथा इसकी निगरानी के परिदृश्य को बदल रही है। बेहतर कनेक्टिविटी और डेटा एनालिटिक्सर, रियल-टाइम में जानकारियों, रख-रखाव के पूर्वानुमान और दूर से निगरानी की क्षमताओं के माध्यटम से परिचालन क्षमता और अपटाइम को बढ़ाना संभव होता है।

जेनसेट्स में आईओटी टेक्नो लॉजी को लाना ग्राहक-केन्द्रित समाधानों की पेशकश में उद्योग का नेतृत्व करने के किर्लोस्कऔर के विचार के अनुरूप है। इन नये जेनसेट्स से ग्राहक विद्युत उत्पागदन की अपनी संपत्तियों में बेजोड़ नियंत्रण, विश्वासनीयता एवं दर्शनीयताका अनुभव प्राप्त् कर सकते हैं।

 

किर्लोस्कऔर ऑयल इंजन्सय को ‘भारत में निर्माण करने’’ की अपनी पहचान पर बड़ा गर्व है, जो कि वैश्विक पैमाने पर गुणवत्ता एवं नवाचार का प्रतीक बन जाती है। दशकों की अपनी धरोहर के साथ किर्लोस्क र के विद्युत समाधानों ने दुनियाभर के ग्राहकों का भरोसा और पहचान हासिल की है।

Check Also

With increasing infrastructure in Jaipur, Bizongo will provide benefits of digitalization and financing in purchasing steel and aluminum.

जयपुर में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ, बिजोंगो देगा स्टील और एल्यूमीनियम खरीदने में डिजिटलीकरण एवं फाइनेंसिंग का फायदा

जयपुर। राज्य सरकार जयपुर में एक्सप्रेसवे और राजमार्ग दोनों के माध्यम से सड़क नेटवर्क को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *