गुरुवार , मई 02 2024 | 10:05:24 AM
Breaking News
Home / रीजनल / विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 30 अक्टूबर से 06 नवंबर तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे नामांकन पत्र

विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 30 अक्टूबर से 06 नवंबर तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे नामांकन पत्र

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किये नामांकन प्राप्ति के आदेश, 8 विधानसभा क्षेत्रों के जिला कलक्ट्रेट परिसर में होगी नामांकन प्रक्रिया, शेष 11 विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में निर्धारित कक्षों में प्राप्त करेंगे नामांकन पत्र

जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 30 अक्टूबर 2023 से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 06 नवंबर तक समस्त कार्य दिवसों को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। रविवार, 05 नवंबर 2023 को नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किये जाएंगे।

 

उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर मे नामांकन प्राप्त करने वाले रिटर्निंग अधिकारी के निर्धारित कक्ष में प्रवेश हेतु मेन गेट एवं चैनल गेट तय कर दिए गए हैं। नामांकन पत्र प्रस्तुतीकरण, समीक्षा एवं नाम वापसी के दौरान संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ तथा पुलिस विभाग द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी।

 

नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के लिए कलक्ट्रेट में रहेगी प्रक्रिया—

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रस्तुत करने हेतु कलेक्ट्रेट भवन स्थित रिटर्निग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश व्यवस्था के तहत झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा नंबर 19 एवं हवामहल विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा नंबर 20 में नामांकन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रवेश हेतु मेन गेट संख्या 4 एवं चैनल गेट संख्या 5 तय किया गया है।

 

आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा नंबर 26 में नामांकन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। प्रवेश हेतु मेन गेट संख्या 3 एवं चैनल गेट संख्या 4 तय की गया हैै। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा नंबर 58 में नामांकन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। प्रवेश हेतु मेन गेट संख्या एवं चैनल गेट संख्या 4 तय किया गया है।

 

 

बगरू विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा नंबर 46 एवं सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा नंबर 48 में नामांकन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रवेश हेतु मेन गेट एवं चैनल गेट संख्या 3 तय किये गए हैं। वहीं, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा नंबर 69 एवं मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा नंबर 73 में नामांकन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रवेश हेतु मेन गेट एवं चैनल गेट संख्या 2 तय किये गए हैं।

 

उन्होंने यह भी बताया कि शेष सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में निर्धारित कक्षों में प्राप्त किए जाएंगे।

Check Also

राष्ट्रीय एकता दिवस – सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ

जयपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को शासन सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *