गुरुवार , मई 02 2024 | 08:25:03 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / ओला ने भारत में 1 लाख से ज्यादा ग्राहकों के लिए मूवओएस 3 का पब्लिक रोल-आउट किया शुरू 
Ola begins public roll-out of MoveOS 3 to over 1 lakh customers in India

ओला ने भारत में 1 लाख से ज्यादा ग्राहकों के लिए मूवओएस 3 का पब्लिक रोल-आउट किया शुरू 

नई दिल्ली. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट मूवओएस 3 (OLA moveOS3) के लोकार्पण की घोषणा की। पूरे देश में हो रहे इस रोलआउट द्वारा 1 लाख से ज्यादा ओला ग्राहकों को ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट मिलेंगे, जो इन स्कूटर्स की असली क्षमता का विकास कर उन्हें देश में टेक्नॉलॉजी की दृष्टि से सबसे आधुनिक टू-व्हीलर बना देंगे।

बेहतरीन विशेषताओं में नए और आकर्षक फीचर्स

मूवओएस 3 (OLA moveOS3) साल में ओला का तीसरा सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट है, जो ओला के एस1 फैमिली के स्कूटर्स की मौजूदा बेहतरीन विशेषताओं में अनेक नए और आकर्षक फीचर्स शामिल कर देगा। इस सॉफ्टवेयर अपडेट से न केवल स्कूटर के प्रदर्शन में बड़े सुधार आएंगे, बल्कि यूज़र्स को सुगम राईड अनुभव के साथ सुविधा भी मिलेगी। दूसरा बड़ा फायदा यह है कि यह अपग्रेड कंपनी के तेजी से बढ़ते हाईपरचार्जर नेटवर्क के साथ ओला की कंपैटिबिलिटी प्रदान करेगा, जो इस समय 27 भारतीय राज्यों में मौजूद है। यूज़र्स ओला हाईपरचार्जर द्वारा फास्ट चार्जिंग की मदद से केवल 15 मिनट की चार्जिंग में 50 किलोमीटर की रेंज प्राप्त कर सकेंगे।

ओला एस1 मालिकों के लिए मूवओएस 3 अपग्रेड शुरू

ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर एवं सीईओ, भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने इस सप्ताह सभी ओला एस1 मालिकों के लिए मूवओएस 3 अपग्रेड शुरू कर दिया है। एक साल की अवधि में यह हमारा तीसरा बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड है, और हमें अपने इंजीनियर्स पर गर्व है, जो इतनी तेज गति से विश्वस्तरीय टेक्नॉलॉजी का क्रियान्वयन करने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ओला में हमारा उद्देश्य सर्वश्रेष्ठ उत्पादों का निर्माण करना और फिर उन्हें और ज्यादा बेहतर बनाना है। मूवओएस 2 अपने समय से आगे रहा है, और इसने टू-व्हीलर्स में अपनी तरह के पहले फीचर्स प्रदान किए। मूवओएस 3 भारत के पसंदीदा स्कूटर को और ज्यादा उन्नत एवं समझदार मशीन बना देगा, जो देश और पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की परिभाषा बदल देगी।’’

Check Also

Ola makes India EV-ready, S1X range enters mass-market segment

ओला ने भारत को ईवी-रेडी बनाया, एस1एक्स रेंज का मास-मार्केट सेगमेंट में प्रवेश

बैंगलुरू. ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1एक्स पोर्टफोलियो के लिए नई कीमतों की घोषणा करके इलेक्ट्रिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *