गुरुवार , मई 02 2024 | 07:08:40 AM
Breaking News
Home / बाजार / अदाणी समूह हवाई अड्डा कारोबार में करेगा 18,000 करोड़ निवेश

अदाणी समूह हवाई अड्डा कारोबार में करेगा 18,000 करोड़ निवेश

मुंबई| अदाणी समूह अपने हवाईअड्डा कारोबार के विकास पर 18,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है। इस निवेश योजना के तहत समूह ने मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट में मौजूदा शेयरधारकों से हिस्सेदारी खरीदने के लिए 10,000 करोड़ रुपये अलग रखा है। अदाणी समूह अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, तिरुवनंतपुरम और मंगलूरु हवाईअड्डे के विकास पर 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। समूह ने इस साल फरवरी में नीलामी प्रक्रिया के जरिये इन हवाईअड्डों के विकास का जिम्मा हासिल किया था। हालांकि तिरुवनंतपुरम में निवेश में थोड़ी देर हो रही है क्योंकि केरल सरकार ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि निजी फर्म को हवाईअड्डों की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। मामला अभी न्यायालय में लंबित है।इस साल मार्च में अदाणाी समूह (Adani Group) ने मुंबई इंटरनैशरल एयरपोर्ट (मायल) में दक्षिण अफ्रीकी फर्म बिडवेस्ट की 13.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की सहमति जताई थी। अफ्रीकी कंपनी भारत से अपना निवेश निकालना चाहती है। हालांकि यह सौदा कानूनी विवादों के समाधान पर निर्भर करेगा।  घटनाक्रम के जानकार एक सूत्र ने बताया, ‘हम मुंबई हवाईअड्डे में 10,000 करोड़ रुपये निवेश करने को तैयार हैं और कानूनी मसले के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।’

मुंबई एयरपोर्ट कंपनी का मूल्यांकन करीब 8,800 करोड़ रुपये

बिडवेस्ट मुंबई एयरपोर्ट कंपनी में अपनी 13.5 फीसदी हिस्सेदारी 77 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1,248 करोड़ रुपये में बेचने पर सहमत है। इस आधार पर मुंबई एयरपोर्ट कंपनी (Mumbai Airport Company) का मूल्यांकन करीब 8,800 करोड़ रुपये आता है। अदाणी समूह की ओर से ऐसे समय में निवेश की योजना बनाई गई है जब बाकी उद्योगों की ओर से निवेश धीमा है।

Check Also

कैप्री ग्लोबल ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस की घोषणा की

मुंबई। एमएसएमई, अफोर्डेबल हाउसिंग, कंस्ट्रक्शन फाइनेंस सेगमेंट जैसे विविध क्षेत्रों में कार्यरत विविधीकृत गैर-बैंकिंग वित्तीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *