शनिवार , मई 04 2024 | 10:42:15 AM
Breaking News
Home / ब्रेकिंग / एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने मिलाया हाथ

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने मिलाया हाथ

• एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के 41.3 लाख से अधिक ग्राहक अब टर्म, सेविंग, रिटायरमेंट और इन्वेस्टमेंट सहित चुन सकते हैं बजाज आलियांज लाइफ के जीवन बीमाउत्पादन

जयपुर / पुणे,: भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) और भारत के अग्रणी निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने आज मुंबई में अपनी साझेदारी की घोषणा की। इस सहयोग से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों की बजाज आलियांज के लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की एक व्यापक रेंज तक सीधी पहुंच बन जाएगी, जिसका फायदा उन्हें वित्तीय सुरक्षा की जरूरत पूरी करने में मिलेगा।

 

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर उत्तम टिबरेवाल और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ तरूण चुघ ने एक कार्यक्रम में इस समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए इस साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी से, बैंक का लक्ष्य अपने ग्राहकों के लिए बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के विभिन्न प्रकार के जीवन बीमा पेशकशों वाले प्रौद्योगिकी-आधारित समाधानों का लाभ उठाना है।

 

एयू एसएफबी के पास ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजार के ग्राहकों की 28 वर्षों की गहरी समझ है। बैंक ने इन क्षेत्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप विशेष उत्पाद और सेवाएं तैयार की हैं। अपने डिजिटल दृष्टिकोण और इनोवेटिव प्रॉडक्ट के साथ एयू एसएफबी अपने ग्राहक आधार को बढ़ाते हुए लगातार सालाना दस लाख ग्राहक जोड़ रहा है। ग्राहकों को जोड़ने में 21 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 1,038 टचप्वाइंट वाले विस्तारित डिलीवरी नेटवर्क का पूरा सहयोग हासिल है।

 

इस साझेदारी पर बोलते हुए बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ तरूण चुघ ने कहा, ‘यह साझेदारी बैंक के 1038 टचप्वाइंट पर ग्राहकों के लिए हमारे वैल्यू-पैक और बेजोड़ लाइफ इंश्योरेंस उत्पादों को उपलब्ध कराएगी। हम शीर्ष स्तरीय, न्यू एज सर्विस और डिजिटल फर्स्ट नजरिए से लैस हैं। हम अपने ग्राहकों को उनकी वित्तीय आकांक्षाओं को प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। मुझे विश्वास है कि बैंक और आलियांज का ‘कस्टमर फर्स्ट’ का हमारा वादा एक दीर्घकालिक और सफल साझेदारी को जन्म देगा क्योंकि हम एक साथ और भी कई जीवन लक्ष्यों को हासिल करवाने में मददगार रहेंगे।’

 

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर उत्तम टिबरेवाल ने कहा, ‘एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में हमारे ग्राहक हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहे हैं। हम उन्हें कई विकल्प देते हैं और खास उनके लिए तैयार प्रोडक्ट की पेशकश देने में भरोसा करते हुए उनकी विशिष्ट जरूरतों को पूरा करते हैं। जैसा कि हम बैंकएश्योरेंस सेगमेंट में अपनी वित्तीय पेशकशों का विस्तार कर रहे हैं, हमारा हमारा लक्ष्य एक ऐसे जीवन बीमा भागीदार के साथ साझेदारी करना था जो हमारे उत्पादों का पूरक बन सके और ग्राहकों को अपनी वित्तीय योजना बनाने में सहायता कर सके। बजाज आलियांज लाइफ जीवन बीमा में एक विश्वसनीय नाम है और हमारे मजबूत वितरण नेटवर्क को बजाज आलियांज लाइफ के साथ जोड़ते हुए हम उनके विविध उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ अपने ग्राहकों को विकल्पों की एक विस्तृत रेंज देने का प्रयास कर रहे हैं। यह सहयोग हमारे ग्राहकों की आवश्यकताओं

 

 

 

और वित्तीय लक्ष्यों को प्राथमिकता देने के हमारे वादे की बानगी है। हम इस साझेदारी से मिलने वाली संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं और सामूहिक रूप से इसे आकार देने के लिए तत्पर हैं। हमारे ग्राहकों के लिए अधिक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य देते हुए यह ‘बैंकिंग भी, बीमा भी’ होगा।’

 

इस साझेदारी के माध्यम से, बैंक के नए और मौजूदा ग्राहक अब बजाज आलियांज लाइफ के रिटेल प्रोडक्ट में से चुन सकते हैं जिनमें टर्म, बचत, सेवानिवृत्ति और निवेश उत्पाद शामिल हैं। इससे उन्हें योजनाबद्ध तरीके से अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, जीवन बीमाकर्ता ग्राहकों को बिना परेशानी लगातार सेवा विकल्प प्रदान करने के लिए बैंक के साथ मिलकर भी काम करेगा। इसमें जीवन बीमा व्यवसाय का प्रबंधन करने वाले अच्छी तरह से प्रशिक्षित बैंक कर्मचारियों के साथ-साथ एयू डिजिटल प्लेटफार्मों पर व्हाट्सएप, चैटबॉट का उपयोग करके जिज्ञासाओं के समाधान देना भी शामिल है।

Check Also

सोनालीका ने सर्वाधिक 16.1% बाजार हिस्सेदारी दर्ज की

नई दिल्ली. भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर 1 ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स कृषि मशीनीकरण की दिशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *