शनिवार , अप्रेल 27 2024 | 03:33:42 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / बीएमडब्ल्यू ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरूआत की

बीएमडब्ल्यू ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरूआत की


जयपुर. बीएमडब्ल्यू मोटोराड जयपुर में अपना सबसे ज्यादा प्रतीक्षित ट्रेनिंग प्रोग्राम – जीएस एक्सपीरियंस लेवल 1, 2024 आयोजित किया। जीएस एक्सपीरियंस राइडर्स के लिए बीएमडब्ल्यू मोटोराड की आइकनिक जीएस सीरीज की असाधारण कुशलता की खोज करने का बेमिसाल अवसर है, जो इसकी प्राकृतिक पथरीले भूभाग के लिए पूरी तरह अनुकूल है। इस विशिष्ट, द्विदिवसीय आयोजन में बीएमडब्ल्यू ऐडवेन्चर मोटरसाइकल्स के मालिकों के लिए विशेष रूप से तैयार पूर्व-निर्धारित ट्रेनिंग प्रो्रग्राम शामिल है। इस प्रोग्राम में मशहूर जीएस रेंज की विश्व-स्तरीय क्षमताओं का गहरा ज्ञान और अनुभव प्राप्त किया। केवल बीएमडब्ल्यू जीएस मालिकों के लिए अभिकल्पित दो दिवसीय लेवल 1 प्रोग्राम से राइडर्स को ऑफ-रोड राइडिंग की बुनियादी बातों में महारत हासिल करने में मदद मिली। पहले दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम 650 सीसी और इससे अधिक वाली जीएस बाइक्स के बीएमडब्ल्यू जीएस मालिकों के लिए था। वहीं दूसरा दिन बीएमडब्ल्यू 310 जीएस राइर्डस के लिए था।

Check Also

ऑडी इंडिया

ऑडी इंडिया ने कीमतें बढ़ाने की घोषणा की; बढ़ी हुई कीमतें 1 जून, 2024 से लागू होंगी

मुंबई. लक्‍जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने आज अपनी कारों के अलग-अलग मॉडलों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *